दिल्ली के लोगों को इस रूट पर जल्द मिलेगा छह लेन वाला बायपास,300 करोड़ के प्रोजेक्ट का सीएम केजरीवाल ने किया शिलान्यास

अरविंद केजरीवाल की आप सरकार दिल्ली के लोगो को एक अच्छी लाइफ देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके तहत वह नए नए प्रोजेक्ट लेकर काफ़ी विकास कार्य कर रही है।

इन्हीं विकास कार्यों के तहत अब सरकार लोगो को जल्द ही जाम से निजात दिलाने वाली है। जिसके लिए सरकार आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच 6 लाइनों वाला बायपास बनाने वाली है। ये बायपास सिग्नल फ्री बनेगा।जानकारी के अनुसार यह बायपास आने वाले 15 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद से लोगो को जाम से निजात मिल जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच छह लेन के फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फ्लाइओवर के बन जाने के बाद से लाखों लोगो को जाम से निजात मिलेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि हमने 300 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर 1500-2000 करोड़ में तो बनते देखा है, लेकिन 300 करोड़ का फ्लाईओवर 250 करोड़ में बनते पहली बार देख रहे हैं।इसी के साथ उन्होंने कहा कि अभी तक पूर्वी दिल्ली को विकास से वंचित रखा गया था।

लेकिन आप की सरकार बनने के बाद से हमने ये सौतेला व्यवहार बंद कर दिया है और दिल्ली के हर कोने को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा।

जो आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच में इंटरसेक्शन होगा। इसी के साथ ही इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बीच मे रामप्रस्थ कॉलोनी, श्रेष्ठ विहार और विवेक विहार जाने वाले लोगों के लिए अप और डाउन रैंप भी दिया जाएगा।

वहीं इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान इस पर रैंप, फूटपॉथ, साइनेज, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज, हॉर्टिकल्चर समेत अन्य कार्य भी किए जाएंगे, सूत्रों के मुताबिक़ इस प्रोजेक्ट पर कार्य जल्द ही शुरू होगा।