जो लोग दिल्ली में घूमने फिरने और लेट नाइट मौज मस्ती करने के शौकिन है, ये खबर उनके लिए दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है। वैसे आपको बता दें कि दिल्ली में मौज मस्ती करने के लिए बड़े बड़े रेस्टोरेंट,बड़े-बड़े कैफे, कैसिनो और बार है,जिनमे आप अपने दोस्तों के साथ जाकर लेट नाइट तक मजे कर सकते हैं।
वहीं दिल्ली के लोगो की नाइटलाइफ को बढ़ावा देते हुए एलजी वी.के. सक्सेना ने 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे अपना व्यवसाय चलाने की मंजूरी दी है। जिसमें कुछ रेस्तरां, दवा की दुकानें और लॉजिस्टिक और ट्रांपोर्टेशन से जुड़े व्यवसाय शामिल होगें।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जारी हुए दिल्ली के ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2041 में नाइटलाइफ का यह कॉन्सेप्ट पहली बार लाया गया था।ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2041 के नाइटलाइफ कॉन्सेप्ट को लागू करने के लिए एलजी ने यह पहला कदम उठाया है।
उनकी इस नाइटलाइफ वाली मंजूरी पर एक्सपर्ट का कहना है कि, दिल्ली की अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए सिर्फ 24 घंटे
प्रतिष्ठानों को खोलने से कुछ नहीं होगा, बल्कि इसके लिए कई और तथ्यों पर भी काम करना होगा। जिसमें रात में आने वाले कस्टमर्स खासकर महिलाएं और काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा, उनके लिए परिवहन के साधनों का इंतजाम करना होगा।
क्योंकि नाइटलाइफ में महिलाएं तभी घर से बाहर निकलेंगी, जब वे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। जिसके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने होंगे। इसके साथ ही सड़कों पर भी पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करनी होगी।
इस ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2041 के लागू होने के बाद से आप दिल्ली में भी लंदन, पैरिस, न्यूयॉर्क की तरह सड़कों पर लोग नाइटलाइफ का लुत्फ उठा सकेंगे।