जिन लोगों को फेस मास्क लगाना एक मुसीबत लगती है,उनके लिए ये खबर बड़े ही काम की हैं। क्योंकि दिल्ली सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसके बाद से अब आपको दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों,मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा।
बता दे कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अक्टूबर से जुर्माने को समाप्त कर दिया है। अब से आपको मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा। पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना देना पड़ता था।
इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में अनुबंध पर रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं भी साल के अंत तक बढ़ाई गईं है। जानकारी के लिए बता दें कि डीडीएमए ने अप्रैल में हुई अपनी अंतिम बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था।
लेकिन अब स्थिति सही होने पर फेस मास्क की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जुर्माना समाप्त करने के साथ ही कोविड मरीजों के लिए दिल्ली में तीन जगहों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर को भी खत्म करके खाली जगह को संस्थाओं को वापस करने का आदेश दिया गया है।