दिल्ली सरकार गरीब बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके तहत ही दिल्ली सरकार ने अभी कुछ समय पहले मुफ्त कोचिंग योजना चलाई थी।
जिसमें गरीब बच्चे किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए फ्री मे कोचिंग ले सकते हैं। ये योजना रंग लाती नज़र आ रही है, क्योंकि इस मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ गरीब लाभार्थियों को मिलता दिखाई दे रहा है।
बता दे कि इस योजना के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की मुफ्त में कोचिंग ले रहे 30 फीसदी से अधिक छात्रों का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला हुआ है।
जिसकी जानकारी केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दी है।मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले बैच में ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के तहत करीब 13 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था।
जिनमें से चार हजार विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की मुफ्त कोचिंग दी गई थी। जिनमें से 1303 विद्यार्थियों का दाखिला आईआईटी, एनआईआईटी, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आईपी विश्वविद्यालय और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ऐसे विद्यार्थियों की मुफ्त कोचिंग योजना पर अधिकतम 1.4 लाख रुपये खर्च करती है और इसके साथ ही हर विद्यार्थी को अन्य खर्चों के लिए 2500 रुपये का भत्ता भी दिया जाता है।
जानकारी के बता दें कि इस योजना को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। जिसमें पहले केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को शामिल किया जाता था। लेकिन दिल्ली सरकार ने अब उन सभी विद्यार्थियों को इसमें शामिल कर लिया है, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिल्ली से उत्तीर्ण की हो और उनके परिवार की आय आठ लाख रुपये से कम हो।
इसके साथ ही विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंक और बीमा कंपनी की परीक्षा के लिए भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।