दिल्ली के ये ‘क्लाउनसेलर्स’ करते हैं बहुत ही नेक काम

आज की इस मतलबी दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलते हैं, जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाते हो। अगर आज के समय में भी कोई किसी के चेहरे पर मुस्कान लाता है तो वह बहुत ही महान है।

ऐसे ही कुछ महान लोग हैं दिल्ली की ‘क्लाउनसेलर्स’ टीम के लोग, जब वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गीता कालोनी में स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में पहुंचते है, तो वार्ड में भर्ती बीमार बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है।

इस क्लाउनसेलर्स टीम के स्वयंसेवकों का समूह रंग बिरंगे कपड़े पहनकर जोकर का हुलिया बनाकर चिकित्सालय में हर शनिवार को आता है।इस समूह में अलग अलग पेशे से जुड़े लोग हैं।जिनका मकसद इलाज करा रहें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।

ताकि वे कुछ देर के लिए अपनी परेशानियों को भूल सकें। इसके अलावा उनके आने से अस्पताल में मौजूद सभी लोगों के लिए माहौल कुछ देर के लिए खुशनुमा हो जाता है।मरीज के साथ ही मरीज के अभिभावक भी ‘क्लाउनसेलर्स’ के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ‘क्लाउनसेलर्स’ का गठन हरियाणा के हिसार की रहने वाली शीतल अग्रवाल ने किया है।शीतल अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उनका किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का जुनून उन्हें इस यात्रा पर ले आया।

उन्होंने धारा के साथ मिलकर इस ‘क्लाउनसेलर्स’ का गठन किया। धारा से वह अहमदाबाद में एक रिट्रीट में मिली थी।
इसी के साथ नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत अभिषेक बंसल भी उस समूह का हिस्सा हैं।