दिल्ली के बेहद पास है ये हिल स्टेशन,महज़ कुछ रुपए के किराए मे करें सफ़र

अगर आप इन दिवाली की छुट्टियों मे आप कहीं घूमने फिरने का मन बना रहे हैं तो आप दिल्ली के बेहद करीब इन हिल स्टेशन पर जाकर अपनी छुट्टियों का कम पैसों में भरपूर आनंद ले सकते हैं।

दिल्ली से इन हिल स्टेशनों का बस से भी सफर किया जा सकता है। जिस मे आप कम पैसों में आरामदायक सफर का आनंद लें सकतें है। आइए जानते हैं इस हिल स्टेशनों के बारे में।

1: दिल्ली से शिमला

दिल्ली से शिमला आप बहुत सस्ते में घूम सकते है। यहां आप बस के सहारे जा सकतें है,जोकि बहुत ही आसान है।इस रूट पर सफर करने का किराया 547 रूपये से लेकर 924 रूपये के बीच है। दिल्ली से शिमला के लिए बसें सुबह से लेकर रात 11 बजे तक चलती हैं। 9-10 घंटे में आप दिल्ली से शिमला का सफर तय कर सकतें है।


2: दिल्ली से ऋषिकेश

ऋषिकेश घूमने और सुकुन पाने के लिए काफ़ी फेमस जगह है। यहां आप गंगा किनारे बैठ के मज़ा ले सकतें हैं। दिल्ली से इस रूट के लिए आपको सीधी बस सर्विस मिल जाती है। दिल्ली से ऋषिकेश का किराया 569 रूपये है। आप 5-6 घंटे में दिल्ली से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।

3: दिल्ली से मनाली

मनाली में लाखों पर्यटक दिल्ली एनसीआर से घूमने के लिए आते हैं। यहाँ सारा साल सैलानियों की भीड़ होती है। आप हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा ही दिल्ली से मनाली के लिए बस बुक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको मात्र 870 रूपये से 1580 रूपये तक किराया देना होगा। दिल्ली से मनाली तक का सफर आप 15-16 घंटों में तय कर सकतें है।

4: दिल्ली से मसूरी

मसूरी भी उत्तराखंड की फैमस जगहों में से एक है। यह घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है।दिल्ली से मसूरी तक का सफर बस के सहारे किया जा सकता है। बता दे कि दिल्ली से मसूरी के लिए कोई सीधी बस नहीं जाती।लेकिन दिल्ली से देहारादून, हरिद्वार और ऋषिकेश पहुँचकर वहाँ से मसूरी की बस लेकर आराम से पहुंचा जा सकता है। बस की टिकट भी 1000 रूपये से कम होती है।

5: दिल्ली से देहारादून

आपको दिल्ली से देहारादून के लिए भी सीधी बस सेवा मिल जाती है। दिल्ली के कश्मीरी गेट से मात्र 555 रूपये में देहारादून की टिकट मिल जाएगी। वहीं यात्री चाहे तो वॉल्वो बस में भी सफर कर सकते हैं जिसका किराया 770 रूपये से शुरू होता है। बस से मात्र 6 घंटे में दिल्ली से देहारादून पहुंच सकते है।