Delhi News:  महरौली में अतिक्रमण को हटाने के लिए डीडीए की कारवाई पर भड़के मनीष सिसोदिया बोले – बीजेपी को सिर्फ तोड़ना आता हैं 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली क्षेत्र में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का विध्वंस अभियान दूसरे दिन भी जारी है। अतिक्रमण को हटाया जा रहा है भरी पुलिस बल के साथ। आज सुबह जब बुलडोजर महरौली पहुंचा तो लोगों ने इसका विरोध किया। महरौली में बुलडोजर चलाने को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज कसा है।

 

भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण जारी

बता दें, महरौली में जिन घरों से अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है, उनके लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। जेसीबी का रास्ता रोक कर स्थानीय लोग विरोध में नारे भी लगा रहे हैं। हालांकि कल की मारपीट को देखते हुए आज भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी को कुछ करना नहीं आता, वो सिर्फ तोड़ना जानती है।

मनीष सिसोदिया ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कभी संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़ती है, अब लोगों के बनाए घरों को तोड़ रही है। बीजेपी को भी कुछ करने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिन मकानों की रजिस्ट्री है और हाउस टैक्स दे रहे हैं, उनके मकान भी तोड़े जा रहे हैं।

 

अंग्रेजों की हरकतें दोहरा रही है भाजपा : दुर्गेश पाठक

बताते चले कि AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को कहा था कि विध्वंस अभियान को लेकर महरौली में स्थिति तनावपूर्ण है। लोगों को यह संदेश देकर धमकाया जा रहा है कि अगर उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो उनके घर तोड़ दिए जाएंगे, उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों द्वारा किए गए कारनामों को भाजपा दोहरा रही है। तुगलकाबाद के मोती बाग में झुग्गीवासियों को नोटिस जारी किया गया है।

 

स्टे कॉपी अभी नहीं मिली – डीडीए

वहीं विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया है। इसके बावजूद डीडीए की तरफ से कार्रवाई जारी है। इस संबंध में पुलिस और डीडीए अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक स्टे की कॉपी नहीं मिली है।