राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत और सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। रोजाना कॉलेज या ऑफिस जाना हो या फिर लंबी यात्रा करनी हो। लोग अपने अब निजी वाहनों से बस डिपो (Bus Depot) तक पहुंचकर वहां पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। दिल्ली की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 41 बस डिपो में दोपहिया, तीन पहिया वाहन और कारों के लिए जल्द पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
सरकार द्वारा की जा रही इस पहल के कारण बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को अंतिम पड़ाव तक पहुंचने के लिए अब परिवाहन के दूसरे साधनों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली यातायात निगम (DTC) ने इसके लिए टेंडर किया है और इस साल के अंत तक इसे शुरू किया जाना प्रस्तावित हैं।
बस डिपो में होगी पार्किंग को सुविधा
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के अलग अलग मार्ग पर रोज़ाना लाखों से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। बस डिपो के अंदर पार्किंग की सुविधा शुरू होने से लोगों को अपने अंतिम छोर तक पहुंचने में आसानी होगी। सभी बस डिपो को पार्किंग के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।इसके लिए यात्रियों के लिए पार्किंग शुल्क वसूलने या वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लाइसेंस धारकों की होगी।
लोगों को शुल्क चुकाना होगा
सबसे ज्यादा खास बात तो यह है कि पार्किंग की सुविधा सुबह नौ से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होगी। यात्रियों को प्रतिघंटा या अलग अलग अवधि के लिए अधिकतम 10 घंटे के लिए वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। इसके लिए उन्हें शुल्क चुकाना होगा। मासिक शुल्क का भुगतान कर कम खर्च में भी वाहनों सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
कितना होगा वाहनों का शुल्क?
- वाहन शुल्क
- दोपहिया – 10 रुपये प्रतिघंटा, 10 घंटे के लिए 25 रुपये
- तिपहिया – दो घंटे तक 60 रुपये, 2-5 घंटे तक 90 रुपये, 5-10 घंटे के लिए 200 रुपये
- कार – दो घंटे के लिए 80 रुपये, 2-5 घंटे के लिए 120, 5-10 घंटे के लिए 200 रुपये