Delhi News: राजधानी में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही तेज़, प्रगति मैदान टनल में काम होने के चलते रिंग रोड पर लग सकता है भीषण जाम

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के आसपास दिल्लीवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा हैं। भारत इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा हैं। जिसके तहत दिल्ली में निर्माण कार्य किए जा रहे है जगह-जगह. यहां अंडरपास के निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था व अन्य निर्माण कार्यों में जाम लगा रहता है।

वहीं दूसरी तरफ़ प्रगति मैदान में आने वाले कई लोग अपनी कारों को सड़क के किनारे पार्क कर देते हैं, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है। प्रगति मैदान परिसर के मुख्य द्वार के पास भैरों मार्ग पर जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो भीड़ अधिक हो जाती है। प्रगति मैदान आने वाले लोग गेट के पास बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसके साथ ही भैरों मंदिर जाने वाले कुछ लोग अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर देते हैं।

 

टनल प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में तेजी लाई गई

 

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) को देखते हुए दिल्ली में प्रगति मैदान टनल प्रोजेक्ट (Pragati Maidan Tunnel Project) से जुड़े छठे अंडरपास के निर्माण में तेजी लाई गई है। निर्माण एजेंसी ने पीडब्ल्यूडी (PWD)और भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) को सूचित किया है कि मार्च के अंत तक भैरव मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाला अंडरपास यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

 

जाम लगने की संभावना

वहीं आपको बताते चले कि अंडरपास के खुल जाने से रिंग रोड के एक हिस्से में वाहनों का दबाव बढ़ने की आशंका है, जिससे भीषण जाम लग सकता है। इसको लेकर फिलहाल पीडब्ल्यूडी व अन्य एजेंसियों की कोई योजना नहीं है। अंडरपास के खुलने के बाद रिंग रोड पर आईपी डिपो से नगलामाची सीएनजी पेट्रोल पंप के बीच एक यू-टर्न और दो मुख्य सड़कें जुड़ जाएंगी। लगभग एक किलोमीटर से भी कम दूरी के तीन मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक के कारण जाम की आशंका बढ़ गई है।