Delhi School: जनकपुरी में खुला देश का पहला अत्याधुनिक स्कूल, एक्सीलेंस वाली होगी पढ़ाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कि दिल्ली सरकार देश के पहले सबसे अत्याधुनिक स्कूल को दिल्ली के मेहराम नगर क्षेत्र में तैयार कर रही हैं। बहुत सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्कूल भवन को बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। पूरी इमारत बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में शामिल होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को स्कूल का निरीक्षण किया।

 

शिक्षण व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य

बता दे, निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार एक ऐसे स्कूल का निर्माण कर रही है जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। स्कूल भवन में रेडिएंट कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे गर्मियों में कमरों का तापमान सामान्य से 8-10 डिग्री कम रहेगा। आउटडोर खेल गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल भवन की छत पर ही बास्केटबॉल, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा।

 

स्कूली बच्चे भारत का नाम रोशन करेंगे : शिक्षा मंत्री सिसोदिया

आगे डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि स्कूल में सेमी ओलिंपिक साइज का शानदार स्वीमिंग पूल भी बनाया जाएगा। स्कूल में 55 क्लास रूम होंगे साथ ही सभी तकनीकों और संसाधनों से लैस 8 लैब यहां रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। स्कूल में 750 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ओपन एम्फीथिएटर भी बनाया जाएगा।

 

यह विशेषताएं होंगी

गौरतलब हैं की इस स्कूल के अंदर 55 क्लासरूम होंगे और यह सभी क्लासरूम शिक्षण से संबंधित सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। यह स्कूल चार मंजिला होगा और हर फ्लोर पर दो लैब होंगे। इस स्कूल में एक शानदार वर्ल्ड-क्लास सेमी ओलंपिक साइज़ स्विमिंग पूल तैयार किया जाएगा, जिसमे हीटिंग और कुलिंग फैसिलिटी मौजूद होंगी।