दिल्ली की जान दिल्ली मेट्रो में अब बिना टिकट और कार्ड के यात्रा की जा सकेगी। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने क्यूआर टिकट पेश किया है, जो यात्री के स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे। इससे यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी और मेट्रो कार्ड और टोकन रिचार्ज करने या खरीदने के लिए टिकट काउंटरों पर लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट को केंद्र सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के तहत किया गया है। जिससे यात्री तेज़ी से एग्जिट और एंट्री के लिए QR कोड का इस्तमाल कर सकेंगे। चलिए जानते है किस मेट्रो स्टेशन पर हैं यह सुविधा और कैसे करे इस्तेमाल?
दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट
बता दें, सबसे पहली बात, दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट एक मोबाइल-आधारित टिकट है, जो आपको पारंपरिक टोकन या रिचार्ज कार्ड की तरह एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक यात्रा करने की अनुमति देता है। हालांकि एक बड़े अंतर के साथ। आप स्टेशनों पर काउंटरों या कियोस्क मशीनों पर जाने के बजाय अपने मोबाइल फोन से अपने घर में आराम से बैठकर मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा।
कैसे करे बुक?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Ridlr और Paytm जैसे ऐप के जरिए इन टिकट को आसानी से बुक किया जा सकता हैं। बता दें, एक बार यात्रा करने के लिए Ridlr और Paytm ऐप की मदद से अधिकतम 6 क्यूआर-आधारित मेट्रो टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं इन टिकट की वेध लिमिट रात 11 बजे तक होती हैं।
कहां कर सकते है QR टिकट का उपयोग
दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकटों का उपयोग और स्कैन Automatic Fare Collection (AFC) सक्षम प्रवेश द्वारों पर अभी के लिए केवल कुछ मेट्रो स्टेशनों पर किया जा सकता है ,लेकिन आने वाले महीनों में इसे जल्द ही अन्य स्टेशनों तक विस्तारित किया जा सकता है, जैसा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दावा किया है।