देश में जल्द ही 5G इंटरनेट आने वाला है, जिसके लिए दिल्ली में अलग अलग जगह पर 5G नेटवर्क के लिए टॉवर लगाए जा रहे हैं। इसी बीच एक ख़बर सामने आई है कि नई दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी जल्द ही 5G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है।जिसके बाद से IGI एयरपोर्ट जल्द ही 5G इंटरनेट से लैस हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की IGI एयरपोर्ट भी कहा जाता है। अभी हाल ही में IGI एयरपोर्ट संचालन की एक एजेंसी ने दावा किया था कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 5G इंटरनेट को लेकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।जिसके बाद से अब यहां जल्द ही 5G इंटरनेट को शुरू कर दिया जाएगा।
इसी के साथ एजेंसी ने दावा करते हुए कहा था कि IGI एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां 5G इंटरनेट शुरू होगा। यानि की अब जैसे ही टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा भारत में 5G इंटरनेट शुरू होगा,अब वैसे ही यात्रियों को एयरपोर्ट पर 5G इंटरनेट का मजा मिल सकेगा।
बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संचालन एजेंसी का कहना है कि सबसे पहले 5जी इंटरनेट की सुविधा IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर शुरू की जाएगी। यानि की जिन यात्रियों के मोबाइल 5G सपोर्ट कर सकेंगे,वह टर्मिनल 3 पर जाकर 5G इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
जिसके बाद से धीरे-धीरे पूरे एयरपोर्ट पर इस सुविधा को लागू किया जाएगा और पूरे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 5G से लैस कर दिया जाएगा।