Delhi News: दिल्ली में रीयल टाइम लोकेशन पता चलेगी प्रदूषण की, सीएम केजरीवाल ने मोबाइल वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन का शुभारंभ 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की असली वजह अब आने वाले समय में पता चलेगी। सोमवार से रियल टाइम बेसिस पर प्रदूषण के स्रोतों की पहचान शुरू हो गई है। ऐसा करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एसबीवी राउज एवेन्यू स्कूल में वास्तविक समय के आधार पर प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने के लिए सुपर-साइट और मोबाइल वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (Mobile Air Quality Monitoring Station) का शुभारंभ किया।

प्रदूषण से लड़ने में होगी मदद

बता दे, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम रियल टाइम सोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के अध्ययन से हर घंटे जानेंगे कि कहां, किस वजह से प्रदूषण हो रहा है और अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान भी घंटे के आधार पर पता चलेगा। इससे हम किसी भी क्षेत्र में वाहनों, उद्योग और बायोमास के जलने से होने वाले प्रदूषण के बारे में जानेंगे और उससे लड़ने में मदद करेंगे।

निगरानी के लिए मोबाइल वैन लॉन्च कर रहे है

अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया,

“मोबाइल वैन एक विशेष स्थान पर जाएगी और एकत्र किए गए आंकड़े का सुपरसाइट पर विश्लेषण किया जाएगा। अभी हम एक मोबाइल वैन लॉन्च कर रहे हैं, परंतु जल्द हम और अधिक मोबाइल वैन लॉन्च करेंगे। वास्तविक समय के प्रदूषण स्रोतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने से सरकार अधिक सटीक तरीके से समस्या से निपटने में सक्षम होगी। सरकार को प्रदूषण के पुराने आंकड़ों पर निर्भर रहना पड़ता था।”

वेबसाइट पर प्रदूषण के पूर्वानुमान की जानकारी ले सकेंगे

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के पूर्वानुमान की जानकारी लेने के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की है। http://raasman.com/ पर जाकर पूर्वानुमान देखे जा सकते हैं। यह वास्तविक समय स्रोत प्रभाजन अध्ययन के तहत सभी प्रदूषण संबंधी डेटा और पूर्वानुमान के लिए एक डैशबोर्ड के रूप में कार्य करेगा।