Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज में माली का बेटा बना छात्र संघ का अध्यक्ष, पापा और दादा थे माली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक कॉलेज से मन को तृप्त कर देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां काम करने वाले एक माली के बेटे को 27 जनवरी को हुए छात्रसंघ चुनाव में दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university) के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen College) में छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया है। 21 वर्षीय पंकज यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। पंकज को चुनाव में 765 में से 497 वोट मिले।

 

बड़े भाई से प्रेरित है पंकज

पंकज ने बताया कि साल 2015 में उनके बड़े भाई रोहित को भी सेंट स्टीफंस कॉलेज स्टूडेंट सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया था। इससे उन्हें प्रेरणा भी मिली और उन्होंने भी इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया। आपको बता दे कि पंकज का जन्म कॉलेज कैंपस में ही हुआ था। पंकज ने बताया कि उनका परिवार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। पहले उनके दादाजी कॉलेज में माली का काम करते थे। दादा के बाद उनके पिता हरीश कुमार को भी माली की नौकरी मिल गई। साल 2007 में उनके पिता ने भी परिवार को दिल्ली बुलाया था।

 

पापा और दादा थे माली

आपको बताते चले कि पंकज यादव का जन्म कॉलेज कैंपस में ही हुआ था। यहां रहकर उसने इस मिथक को तोड़ने की सोची कि पंकज के पिता यानी की दादा भी माली थे और पंकज के पिता भी माली बन गए, परंतु वह कहते हैं ना माली का बेटा होने से वह माली नहीं हो जाएगा। इसलिए कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते ही पंकज ने अन्य गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया और चुनाव लड़ा।

 

स्टाफ कोटे से प्रवेश

गौरतलब है कि पंकज को स्टाफ वार्ड कोटे से कॉलेज में प्रवेश मिला था। पंकज ने कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष (student union president) के रूप में उनकी प्राथमिकता विकलांग छात्रों के हित में कार्य करने के लिए होगी।