Delhi Pollution News: दिल्ली की बारिश में प्रदूषण ने तोड़ा दम, तेज़ हवाओं के चलते हवा में हुआ सुधार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें तो बढ़ा दी हैं, परंतु तेज़ हवाओं ने बादल को हटा दिया हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 31 जनवरी से तेज हवाएं और सर्दी बढ़ाएगी, परंतु यह बादल का सफाया कर रही हैं। राजधानी कि हवा यानी कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम स्तर पर पहुंच गया है। सर्द मौसम में हवा में इतना सुधार दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है, परन्तु इसका कारण तेज हवाओं का चलना हैं। वहीं, दिल्ली की सुबह की शुरुआत आज धुंध के साथ हुई। लंबे समय के बाद दिल्ली में आज कोहरा देखने को मिला हैं। दिल्ली में ठंड दोबारा से देखने को मिल रही हैं।

 

दिल्ली की हवा सुधरी

बता दे, मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज से 3 दिन तक तेज़ सताही हवाएं देखने को मिलेगी और दिल्ली की हवा में लगातार सुधार दखने को मिलेगा। आज सुबह यानी कि 31 जनवरी लगभग 8 बजे दिल्ली की औसत AQI 174 दर्ज किया गया। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर AQI 113 तक मापा गया, जो ‘संतोषजनक स्थिति के बेहद करीब हैं।

 

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

अलीपुर 146 मध्यम

शादीपुर 226 खराब

द्वारका NSIT 200 मध्यम

डीटीयू 117 मध्यम

आईटीओ 264 खराब

सिरी फोर्ट 175 मध्यम

मंदिर मार्ग 139 मध्यम

आर के पुरम – –

पंजाबी बाग 224 खराब

लोधी रोड 139 मध्यम

नॉर्थ कैंपस 160 मध्यम

मथुरा रोड – –

पूसा 157 मध्यम

आईजीआई एयरपोर्ट 113 मध्यम

जेएलएन स्टेडियम  167 मध्यम

नेहरू नगर   210 खराब

द्वारका सेक्टर-8  200 मध्यम

पटपड़गंज  199 मध्यम

डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 150 मध्यम

अशोक विहार 177 मध्यम

जहांगीरपुरी 217 खराब

सोनिया विहार 184 मध्यम

रोहिणी 203 खराब

विवेक विहार 174 मध्यम

नजफगढ़ 115 मध्यम

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 170 मध्यम

नरेला 122 मध्यम

ओखला फेज-2 166 मध्यम

वजीरपुर 234 खराब

बवाना 165 मध्यम

अरबिंदो मार्ग 152 मध्यम

मुंडका 231 खराब

आनंद विहार 177 मध्यम

दिलशाद गार्डन 117 मध्यम

बुराड़ी 163 मध्यम

बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।