दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह से नशे का काला कारोबार फैल रहा है, वह देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं के लिए खतरा है। दिल्ली-एनसीआर में साल भर ड्रग पेडलर्स मारे जाते हैं, लेकिन यह काफी नहीं है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क की कमर तोड़ने में नाकाम नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों में पकड़े गए ड्रग तस्करों की संख्या और ड्रग्स की खेप बरामद होने से पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर भी ‘उड़ने’ की राह पर है।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो छह साल पहले के मुकाबले 2022 में मादक पदार्थों की तस्करी में इजाफा हुआ है। कुछ महीने पहले जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तस्करों की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
नोएडा का भी यही हाल है।
बता दे, नोएडा का नॉलेज पार्क, सेक्टर-18 और सेक्टर-37, गंजे के कारोबार के आसपास के विभिन्न कॉलेज, सेक्टर और झुग्गियां। पिछले छह महीनों में नोएडा में मादक पदार्थों की तस्करी के लगभग 230 मामले सामने आए हैं। कोतवाली से 145 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। हाल ही में एक्सप्रेस-कोतवाली क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास चरस और कोकीन के अलावा एक लाख का गांजा था।
ऐसा ही हैं गुरुग्राम का हाल
गुरुग्राम, मुंबई की तर्ज पर साइबर सिटी में भी ड्रग पार्टियों का आयोजन होने लगा है। उद्योग विहार इलाके में संचालित कासा डांजा क्लब में बीते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर से 288 युवक-युवतियां पार्टी करने पहुंचे थे। हर कोई ड्रग्स लेता नजर आया। क्लब से 10.67 ग्राम चरस, 6.30 ग्राम हेरोइन, 6.30 ग्राम कोकीन, 2.20 ग्राम गांजा, 3.67 ग्राम एमडीएमए, तीन गोलियां (नारंगी), तीन गोलियां (गुलाबी) और तीन गोलियां (हरी) बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच के अनुसार रूटीन में युवक व युवतियां क्लब में नशा करने आते थे। 2022 में गुरुग्राम में बरामद ड्रग्स: 464 किलो गांजा, 1.75 किलो सुल्फा, 1.90 किलो हेरोइन।
फरीदाबाद
फरीदाबाद 29 जनवरी 2022 : नशा तस्कर लाला के रिश्तेदार अमित के सेक्टर-24 स्थित घर में छापेमारी कर 1.13 करोड़ रुपये बरामद किये गये। 21 सितंबर 2022: राजस्थान के अलवर के बघोर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद को 123 किलो भांग के साथ फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया. 28 अप्रैल 2022 : बल्लभगढ़ की आदर्श नगर कॉलोनी स्थित सीएम फ्लाइंग के एक गोदाम से भारी मात्रा में भांग की गोलियां व अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया गया। 22 सितंबर 2022: दिल्ली के कराला गांव निवासी केशव नामक आरोपी को 200 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। 5 अक्टूबर 2022: रोहित को 1600 इंजेक्शन वाली नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली के ड्रग्स हाटस्पाट
सुल्तानपुरी, सीलमपुर, सीमापुरी, जहांगीरपुरी, कापसहेड़ा, भलस्वा डेरी, मंगोलपुरी, इंद्रपुरी, सागरपुर, उत्तम नगर, लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, नंद नगरी, द्वारका, छतरपुर, निजामुद्दीन, मजनू का टीला, पहाड़गंज, कल्याणपुरी, हौज खास गांव, खानपुर, बवाना, नरेला जैसे इलाके दिल्ली के ड्रग्स हाटस्पाट केंद्र बन गए हैं।
दिल्ली के इन स्थानों में होती है गंजे की तस्करी
सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले गांजे की मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मणिपुर और नेपाल से तस्करी की जाती है। कई जगहों पर भांग की चोरी-छिपे खेती की जाती है। चरस, अफीम, हशीश: इसकी तस्करी हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड से की जाती है।