दिल्ली वासियों को अब फ्री मिलेगा सीवर कनेक्शन, इस सीवर कनेक्शन से जुड़ेंगी ये जगह

जो लोग दिल्ली की कच्ची कालोनियों और गांवों में रहते हैं, उनको दिल्ली सरकार ने खुशखबरी देते हुए एक योजना लांच की है। जिसके तहत अब से दिल्ली सरकार इन कच्ची कॉलोनीयों और गांव में फ्री सीवर कनेक्शन देगी।

जिसके लिए अभी हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कच्ची कालोनियों और गांव में रहने वाले लोगों के घरों में मुफ्त सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इस परियोजना के तहत पुराने पाइपों को बदलकर नए पाइप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही झीलों से गहरा ग्राउंडवाटर रिचार्ज करवाने तथा एसटीपी की क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस परियोजना को मंजूरी देने के बाद कहा है कि दिल्ली में पहले लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए रोड कटिंग के साथ कनेक्शन का भी शुल्क देना पड़ता था।लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसको बिल्कुल मुफ्त कर दिया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है।

इस परियोजना के तहत दिल्ली की 64 कच्ची कॉलोनियों और 10 गांवों को फ्री सीवर कनेक्शन से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

जिसके बाद से दिल्ली की 64 कच्ची कॉलोनियों और 10 गांव जल्द ही सीवर सिस्टम से जुड़ जाएंगे। जिसके बाद से इन 64 कालोनियों और 10 गांवों में रहने वाले लोगों को इसके लिए एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।

इसी के साथ उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत करने के साथ ही रोहिणी झील की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। जिससे ग्राउंडवाटर को रिचार्ज करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी।मिली हुई जानकारी के मुताबिक़ इस पूरी परियोजना को साल 2025 के पहले तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद से यमुना नदी के साफ-सफाई के लक्ष्य को पूरा करने में काफी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है।इसी के साथ दिल्ली के लोगों को सीवर की समस्या से भी निजात मिलेगा।