राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के संबंध में दिल्ली पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी, एचजीएस धालीवाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक विक्रमजीत होटल में ड्राइवर का काम करता है। विक्रमजीत अमेरिका स्थित एसएफजे सदस्य गगनदीप के संपर्क में था। गगनदीप ने ही उसे दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने का निर्देश दिया था। विक्रमजीत और उनके सहयोगी ने 2000 रुपये में काम किया।
दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखे मिले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वह गगनदीप की कुंडली की जांच कर रही है और यहां भी मामला दर्ज किया जाएगा। दीवारों पर देश विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखने में इस्तेमाल होने वाले पेंट और अन्य सामग्री के अलावा पुलिस ने सबूत के तौर पर एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
आपको बताते चले कि हाल ही में विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, प्रगति मैदान और दिल्ली के कुछ अन्य क्षेत्रों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए पाए गए थे। खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में 12 जनवरी को दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। गणतंत्र दिवस से पहले इसे खालिस्तानी आतंकियों की बड़ी साजिश माना जा रहा था। दिल्ली पुलिस की साइबर इकाई ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस हर साजिश नाकाम करने में जुटी हैं
गौरतलब हैं कि यहां दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और रेफरेंडम 2020 जैसी देश विरोधी बातें लिखी हुई थीं। इन आपत्तिजनक बातों के लिखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस काफी सतर्क हो गई थी और इस मामले में गहन जांच भी चल रही थी। पुलिस खालिस्तानी आतंकियों की हर साजिश को नाकाम करने में लगी है।