Delhi Najafgarh News: नज़फगढ़ के तूड़ा मंडी क्षेत्र में निर्माणधीन इमारत गिरी, तीन लोग दबे मलबे में एक की हालत गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के तूड़ा मंडी इलाके में 29 जनवरी 2023 रविवार शाम के 7 बजे एक घटना घटित हुई हैं। बीकानेर फ्रेंचाइजी रेस्टुरेंट के ऊपर बन रही निर्माणधीन इमारत भर भराकर गिर गईं। इस हादसे के अंदर 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

जिन्हें एम्स के लिए उपचार के लिए रवाना कर दिया गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ चार दमकल विभाग की गाड़ियां और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम रहता बचाव के किए काम कर रही हैं। वहीं इस हादसे में दीक्षराज पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

नजफगढ़ के तूड़ा मंडी की घटना

बता दे, नजफगढ़ के तूड़ा मंडी इलाके में तहसील रोड है, जहां SDM ऑफिस स्थित हैं। वहां कोने पर बीकानेर फ्रेंचाइजी रेस्टुरेंट के ऊपर की इमारत गिरी हैं। इस रेस्टुरेंट के ऊपर चार मंजिलें थीं। इन दिनों पांचवीं मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। रविवार शाम करीब सात बजे अचानक ऊपर की मंजिल का पिलर टूट गया और भूतल के उपर स्थित सभी मंजिलों का अगला हिस्सा नीचे गिर गया।

 

तीन लोग दबे मलबे के अंदर

आपको बताते चले कि घटना के वक्त रेस्टोरेंट के बाहर लोग मौजूद थे। बिल्डिंग गिरते ही अफरातफरी मच गई। मलबा गिरने से तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने तुरंत घायल युवक को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

 

दमकल विभाग समेत एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नजफगढ़ थाने की पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर उसे अपने कब्जे में ले लिया हैं। पिलर टूटने के कारण ऊपरी मंजिलों का लेंटर लटक रहा है।

इमारत गिरने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है। जहां रात में चारों तरफ़ खाने पीने की दुकान लगी रहती थी, वहां एक दम सन्नाटा सा हो गया है। दमकल विभाग के कर्मी और NDRF की टीम मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में तो नहीं फंसा है।