दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इस रूट पर दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन चलेगी। कुल 13 स्टेशनों के साथ पूरा खंड 816 किलोमीटर का होगा। इन स्टेशनों में से एक अंडरग्राउंड स्टेशन दिल्ली में और 12 एलिवेटेड स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं आपको बता दे कि दिल्ली में अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण भी चल रहा है।
बुलेट ट्रेन के नोएडा में दो स्टॉप होंगे
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के अंदर बुलेट ट्रेन के दो स्टॉपेज होंगे। दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से रवाना होगी और इसका पहला स्टॉपेज नोएडा सेक्टर-142 पर होगा। बुलेट ट्रेन का अगला स्टॉपेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा।
किन स्थानों से होकर गुजरेगी?
दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर सराय काले खां से होते हुए नोएडा के सेक्टर 142 नोएडा एयरपोर्ट के बाद बुलेट ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी।
इतनी होगी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
कार्य योजना के अनुसार बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा और औसत गति 250 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। वही बुलेट ट्रेन 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी। बुलेट ट्रेन से वाराणसी से दिल्ली का सफर करने में फिलहाल जहां 10-12 घंटे लगते हैं, वहीं बुलेट ट्रेन से यह सफर महज 4 घंटे में तय किया जा सकता है।
एक दिन में दिल्ली से वाराणसी के 18 चक्कर लगाएंगे
आपको बता दे कि दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन परियोजना के बाद क्या योजना होगी, इसकी भी तैयारी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलेट ट्रेन एक दिन में दिल्ली से वाराणसी के बीच 18 चक्कर लगाएगी। इसके अलावा 43 फेरे दिल्ली से लखनऊ के बीच, 11 फेरे दिल्ली से अयोध्या के बीच और 63 फेरे दिल्ली से आगरा के बीच लगाए जाएंगे। वहीं वाराणसी-दिल्ली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत करीब 2.3 करोड़ रुपये आएगी।