भारत में, भारत में पंजाब राज्य के बंगा शहर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (National University) में आयोजित दूसरी उत्तर भारत कराटे चैंपियनशिप में, फरीदाबाद की टीम ने 5 स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में आरती चंदीला (Aarti Chandila) ने खुली श्रेणी में जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं।
आरती चंदीला ने जीती ट्राफी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक वहीं फरीदाबाद के प्रेम मनोचा ने मेल ट्रॉफी पर कब्जा किया है। आरती चंदेला ने ओपन कैटेगरी के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि अपने स्कूल जीवा पब्लिक स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसी के चलते आज फतेहपुर चंदीला ओल्ड फरीदाबाद चौक से आरती चंदीला का जोरदार स्वागत किया गया हैं। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने नृत्य गाकर बच्चियों का उत्साहवर्धन व बधाई दी। खिलाड़ी आरती चंदीला का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए सेक्टर 21बी और फतेहपुर चंदीला में स्वागत जुलूस भी निकाला गया। इसके अलावा दृष्टि ने गोल्ड मेडल, आकाश ने गोल्ड मेडल, साक्षी ने सिल्वर मेडल जीता।
6 राज्यों के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
आपको बताते चले कि कोच हरीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 राज्यों के करीब 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल की टीमों में कड़ा मुकाबला था जिसमें फरीदाबाद हरियाणा की टीम पहले, पंजाब की टीम दूसरे और दिल्ली की तीसरे स्थान पर रही। खिलाड़ियों के शहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।