राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के नीचे से गुजरने वाली ताजनगरी दिल्ली की पहली टनल रोड में पानी घुसने की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने विभिन्न विशेषज्ञों की राय लेने के बाद इसे वाटरप्रूफ (Waterproof) बनाने का फैसला किया है। इस पर पिछले हफ्तों से काम शुरू हो गया है। अगर कोई और दिक्कत नहीं आती है, तो अगले 15 दिनों में इसे वाटरप्रूफ बना दिया जाएगा।
टनल में दो स्रोतों से पानी आ रहा है
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक़, दिल्ली की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बनी सुरंग में मुख्य रूप से दो तरह से पानी आ रहा है। पानी के स्त्रोतों में से एक टनल के पास से गुजर रही जल बोर्ड (DJB) की पाइप लाइन है, जिससे लीकेज हो रहा है। लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर लीकेज रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। तीन बिंदुओं पर रिसाव रोका गया है। इसी तरह पानी का दूसरा स्रोत भूजल का बढ़ना है, यमुना के पास होने के कारण इस क्षेत्र में भूजल बहुत अधिक है। ऐसे में टनल में जमीन से पानी भी आ रहा है।
पांच प्रमुख प्वाइंट पर पानी रोकने की योजना है
आपको बताते चले, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पांच प्रमुख प्वाइंट पर पानी रोकने की योजना बनाई है। इसके अलावा कहीं-कहीं छत से भी पानी टपक रहा है। विभाग ने बताया कि टनल के ऊपर कई जगहों पर आईटीपीओ (ITPO) ने हरियाली विकसित कर ली है। उसके ऊपर भरा जाने वाला पानी टपक रहा है। विभाग ने कहा है कि इसके लिए आईटीपीओ से संपर्क किया गया है और उनसे बातचीत चल रही है। जल्द ही इन जगहों पर वॉटरप्रूफिंग का काम किया जाएगा। इंडिया गेट को रिंग रोड से जोड़ने वाली 1.3 किलोमीटर लंबी टनल रोड पर 4 जनवरी को पानी भर गया था।