राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता मापने के लिए आपने अक्सर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का नाम तो सुना ही होगा। हां, वही एक्यूआई जो राजधानी की हवा को प्रदूषित करता है, निर्माण कार्य को रोकता है, वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू करवा देता हैं, परंतु अगर हम आपको बता दें कि हवा की तरह अब पानी की गुणवत्ता भी इंडेक्स होगी। आपने सही सुना दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स की तरह वॉटर क्वालिटी इंडेक्स भी जल्द आने वाला है। इसकी मदद से आप अपने क्षेत्र में आने वाले पानी की गुणवत्ता ऑनलाइन जान सकेंगे। इसके लिए जल बोर्ड योजना पर काम कर रहा है।
कैसे जाने आपका पानी कितना शुद्ध है
अब आपके मन में यह सवाल खड़ा होगा कि वॉटर क्वालिटी इंडेक्स जानने के लिए क्या करना होगा। चलिए हम आपको बताते हैं। दिल्ली में रहने वाला व्यक्ति जहां रहता है वहां का पिन कोड डालकर पानी की गुणवत्ता जान सकेगा। जल स्रोत की गुणवत्ता, भूमिगत जल की गुणवत्ता को केवल एक क्लिक से उपचार के बाद जाना जा सकता है। दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली के लोगों को आपूर्ति किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता का सही आकलन करने के लिए एक वास्तविक समय की निगरानी प्रणाली की योजना बना रहा है।
वर्तमान समय में क्या व्यवस्था हैं?
वर्तमान समय की बात करें तो जल बोर्ड सबसे पहले पानी के सैंपल कलेक्ट कर लैबोरेटरी भेजता है, उसके बाद जब रिजल्ट आता है तो वह उस पर एक्शन लेते हैं। अब इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है। अब नए प्लान के मुताबिक एआई सिस्टम (AI System) आने के बाद लोगों के बीच पानी और उसकी गुणवत्ता को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने पानी की गुणवत्ता को लेकर संयुक्त राष्ट्र की गाइडलाइंस और भारत सरकार द्वारा तय किए गए नियमों से टिप्स लिए हैं।