Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में करनी है फ्री राइड तो जान लीजिए इन स्टेशनों का नाम, DMRC ने दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा 

देश की ताजनगरी दिल्ली में 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस बेहद करीब हैं, इस को लेकर तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ़ इस दिन होने वाले परेड की रिहर्सल भी। दिल्ली की सुरक्षा से लेकर परेड तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार देश अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा हैं। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा। गणतंत्र दिवस के समारोह में 23 झांकियां – राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17, और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6 – देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाएंगी, जो औपचारिक परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर चलेंगी।

 

दिल्ली मेट्रो में फ्री में करे राइड

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) भी ऐसे लोगों को तोहफा दे रहा हैं, जो इस बार गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनकर कर्तव्य पथ पर चलेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक, जो लोग 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए जाएंगे और जिनके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट होगा, उन्हें मेट्रो में फ्री में सफर करने का मौका प्राप्त होगा। बता दे, यह ऑफर केवल 2 स्टेशन के लिए हैं।

 

इन दो स्टेशन में फ्री में एग्जिट

बता दे कि कर्तव्य पथ के करीब पड़ने वाले 2 स्टेशन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड (Invitation Card) या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकते हैं। आपको बताते चले कि इस वर्ष टिकट के लिए ऑनलाइन पोर्टल ओपन किया गया है। इस ई-पोर्टल (E-Portal) के जरिए आम आदमी घर बैठे-बैठे आसानी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।