देश की ताजनगरी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल कर्तव्यपथ पर परेड होती हैं। इस साल की परेड कई मायनों में खास होने वाली हैं। दिल्लीवासी ट्रेफिक में न फंसे इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एडवायजरी जारी करी थी। परेड का रूट विजय चौक से लेकर कर्तव्य पथ पर मान सिंह रोड चौराहे तक रहेगा। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं।
कब तक रहेगी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल 18 जनवरी 2023 से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो चुकी है। इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को भी रिहर्सल की जाएगी। इस परिस्थिति में सुबह 10 बजकर 15 मिनट से साढ़े बारह बजे तक कर्तव्य पथ और इससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
ज्यादा समय लेकर चले
वहीं डायवर्जन की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, अशोक रोड जैसे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है। ऐसे में एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है।
नॉर्थ से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए
- रिंग रोड यानी सराय काले खां – आईपी फ्लाइओवर – राजघाट
- लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
- अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मांग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग
- पृथ्वी राज रोड – राजेश पायलट मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – मथुरा रोड – भैरों रोड – रिंग रोड
- बर्फखाना – आजाद बाजार – रानी झांसी फ्लाइओवर – पंचकुइयां रोड – हनुमान मूर्ति – वंदे मातरम मार्ग – धौला कुआं
पूर्व से पश्चिम दिल्ली आने-जाने के लिए
- रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – राजेश पायलट मार्ग – पृथ्वी राज रोड – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – पंचशील मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग – अपर रिज रोड/वंदे मातरम मार्ग
- रिंग रोड – आईएसबीटी – चांदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजादपुर – रिंग रोड
- रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – पार्क स्ट्रीट – शंकर रोड – वंदे मातरम मार्ग
पूर्व से दक्षिण पश्चिमी दिल्ली आने-जाने के लिए
- रोड – वंदे मातरम मार्ग और इसके विपरीत
दक्षिण से कनॉट प्लेस, मध्य सचिवालय
- मदर टेरेसा क्रेसेंट – पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग
- रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड
- रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आर/ए आरएमएल – नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग
- विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वालों को सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रेसेंट – आर/ए आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग लेना चाहिए और उत्तरी दिल्ली/नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए।