दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया कुछ ऐसा, अब हो रहीं हैं सोशल मीडिया पर वायरल

आज कल सोशल मीडिया पर कोई ना कोई किसी ना किसी वजह से छाया हुआ होता है। कोई जानबूझकर छाया हुआ होता है तो कोई इतफाक से।क्योंकि लोगों में रील बनाने उत्साह इस कदर चढ़ा हुआ है कि, वो कहीं भी कुछ भी करने लग जाते हैं। जिसके लिए वे पब्लिक प्लेस पर भी डांस करने से नहीं हिचकते हैं।

हाल ही में अभी एक ऐसा ही दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें मेट्रों में सफर कर रही एक लड़की अचानक से गाने पर डांस करना शुरू कर देती है। जिसे देखकर पहले तो उसके आसपास बैठे लोग शॉक हो जाते हैं, लेकिन बाद में उस लड़की के डांस को एंजॉय करने लगते हैं और लड़की के डांस के कायल हो जाते हैं।

मेट्रो भरी हुई होने के बाबजूद भी लड़की पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस मेट्रो में डांस कर रही है।इस लडकी के वायरल डांस वीडियो को चंद सेकंड में 50 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो को 20 लाख से अधिक व्‍यूज भी मिल चुके हैं।

इस वीडियो को thinlay.bhutia ने अपने सोशल मीडिया handle पर डाला है, जहां वह वीडियो कैप्शन में लिखते हैं – ‘दिल्‍ली मेट्रो लाइफ’

इस वीडियो पर एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, मुझे भी ऐसा ही कॉन्‍फिडेंस चाहिए। वहीं एक और यूजर भी लिखा है कि, मैं भी थी मेट्रो में, मैंने भी देखा था।तीसरे शख्‍स ने लिखा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए भी साहस होना चाहिए।

चौथी यूजर ने लिखती हैं- ‘आपका सही है, लाइव रील देखने को मिल गई।’ इसके अलावा कई यूजर ऐसे भी थे, जिन्‍होंने इस लड़की को ट्रोल भी किया।

यहां देखें वीडियो