दिल्ली से हिमाचल जाने वाला हाइवे मनाली-दिल्ली नेशनल हाईवे (National Highway) लैंडस्लाइड (भूस्खलन) होने की वजह से एक बार फिर बंद कर दिया गया हैं, परंतु इसे एक तरफ़ से खोल दिया गया हैं। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) मंडी से प्राप्त हुई जानकारियों के मुताबिक इस दो लेन हाईवे पर मलबा ज्यादा होने के कारण, इसे 2-4 दिन बाद ही पूरी तरीके से रिस्टोर किया जा सकेगा, परंतु यातायात चलाने के लिए तब तक इसे वन वे खोला गया हैं। वाहनों को बारी बारी से आगे यात्रा के लिए बढ़ाया जा रहा हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद हैं।
हाइवे को फोरलेन बनाने के लिए हो रही है कटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंडी से पंडोह के बीच 3 मिल और 5 मिल के बीच लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके कारण काफ़ी सारे पहाड़ों को चट्टान और मलबा हाईवे पर आकर गिरा हैं। बता दे कि, इस हाईवे को फोर लेन का बनाने के लिए पहाड़ों की कटिंग की जा रही थी। इसी के कारण पहाड़ तोड़ते वक्त लैंड स्लाइड हो जाता है। जिसके चलते रोड़ बंद करने की नौबत आ जाती हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दोपहर को लैंडस्लाइड होने के कारण ही इस हाईवे को यातायात के लिए बंद किया गया हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया
आपको बताते चले कि छोटे वाहनों को मंडी के भीयूली चौक से कटौला रोड होते हुए बजौरा की तरफ़ निकाला जा रहा है। वहीं चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले लोगों को पंडोह होते हुए चैलचौक से गुजरने की गुजारिश की गई है। एसपी (SP) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लैंडस्लाइड होने से ऊपर से पत्थर गिरने से रिस्क बना हुआ है। रोड की सफाई का काम तो चल रहा है, लेकिन अगर और मलबा पहाड़ से आता है तो शाम तक का इंतजार लोगो को करना पड़ सकता है। तब तक छोटी गाड़ियों और इमरजेंसी वाहनों के लिए निकलने की व्यवस्था अतिरिक्त रोड से की गई है।