भारत की मशहूर टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को दिल्ली NCR के तीन शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अपनी 5G सर्विस Airtel 5G Plus लॉन्च कर दी है। Airtel की 5G सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में पहले से ही उपलब्ध है। बताते चले कि कंपनी लगातार अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है। सोमवार और मंगलवार को Airtel ने क्रमशः उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रमुख शहरों में 5G सेवा शुरू की है।
Airtel ने शुरू करी 5G सेवा
एयरटेल ने कहा कि जैसे ही कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण पूरा करेगी और रोल आउट करेगी, एयरटेल 5जी प्लस सेवा चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं, जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक नहीं हो जाता। Airtel 5G सेवा वर्तमान में इन शहरों में निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध है।
इन स्थानों में मिलेगा Airtel 5G Plus
इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लाल किला, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, चिड़िया घर, छतरपुर मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोधी गार्डन, कनॉट प्लेस, सफदरजंग एंक्लेव, हौज खास, सरोजनी नगर, प्रगति मैदान, आर के पुरम, महिपालपुर, चांदनी चौक, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, जहांगीरपुरी, करोल बाग, लाजपत नगर, नजफगढ़, नरेला, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, रोहिणी, संगम विहार, विकासपुरी, दिल्ली-6, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, सोनिया विहार, खान मार्केट, तिलक नगर, मुखर्जी नगर, कमला नगर, मजनू का टीला, तिमारपुर।
नोएडा में इन स्थानों पर मिलेगा Airtel 5G Plus
ग्रेटर नोएडा सेक्टर जीटा, डेल्टा, ऑमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17,18,22,30,34,40,44 , 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक, नालंदा चौक।
गाजियाबाद में इन स्थानों पर मिलेगा Airtel 5G Plus
इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर, कौशाम्बी।
फरीदाबाद में इन स्थानों पर मिलेगा Airtel 5G Plus
जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीन फील्ड, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2,14,16, 17,21डी, 24, 41, 42, 55, 59, 62, 70, 77, 78, 80, 81, 84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला विश्वविद्यालय, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, इस्माइलपुर।
गुरुग्राम में इन स्थानों पर मिलेगा Airtel 5G Plus
साइबर हब, डीएलएफ फेज 1, 2, 3, 4, 5, साउथ सिटी, उद्योग विहार, पालम विहार, केंद्रीय विहार, निर्वाण कंट्री, मालिबू टाउन, सेक्टर 1, 4, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 17, 18, 22, 23, 24, 29, 31, 38, 39, 40, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 54, 56, 57, 65, 104, 109, हुडा मार्केट, सोहना रोड, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, मानेसर, आईएमटी, बिलासपुर खुर्द, वाटिका सिटी, सेक्टर 80, 82।
2023 के अंत तक सभी शहरों में मिलेगी कनेक्टिविटी
Airtel 5G Plus अब देश के कई शहरों में लाइव हो गई है, जिनमें जम्मू और कश्मीर, इंदौर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, हिसार,रोहतक, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, विजाग, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला और पुणे शामिल हैं। इसके साथ उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज और राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और कोटा में भी 5जी सर्विस की शुरुआत हो गई है।