राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस करीब हैं और इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज यानी कि 18 जनवरी 2023 से गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू हो रही है। इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को भी रिहर्सल की जाएगी। इस परिस्थिति में सुबह 10 बजकर 15 मिनट से साढ़े बारह बजे तक कर्तव्य पथ और इससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको मद्देनजर रखते हुए एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दिल्लीवासियों को दी हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक आज कर्तव्य पथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से मान सिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यातायात को सुगम बनाने और चालू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इनके वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को समय से पहले चलने की हिदायत दी है। बता दे कि रूट डायवर्सन के चलते कई रास्तों पर जाम लगने की संभावना हैं।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक रास्ते
आपको बताते चले कि ट्रैफिक पुलिस ने साउथ से नॉर्थ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली जा रहे लोगों को रिंग रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी से होकर जाने की सलाह दी हैं।
ज्यादा समय लेकर चले
वहीं डायवर्जन की वजह से आईटीओ, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, अशोक रोड जैसे रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रहने की आशंका है। ऐसे में एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है।