Delhi Metro News: मैजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा हुआ प्रभावित, केबल की चोरी की वजह से हो रही है देरी

राजधानी की शान दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को आज यानी की 18 जनवरी, बुधवार की सुबह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, तकनीकी खराबी की वजह से इस लाइन पर मेट्रो सेवा देरी से चल रही है। मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइन लगी है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यात्रियों से घर से थोड़ा जल्दी और अतिरिक्त समय लेकर निकलने की अपील की है। DMRC का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा गतिविधियां बढ़ा दी गई है।

 

DMRC ने अपने यात्रियों को दी जानकारी

दिल्ली मैट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए सुबह 7.50 पर बताया,

“मैजेंटा लाइन अपडेट

कालिंदी कुंज और ओखला पक्षी अभयारण्य के बीच सेवाओं में देरी।

अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा।”

 

केबल खराब होने के कारण हो रही देरी

इसके बाद दिल्ली मैट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से एक और ट्वीट करते हुए यात्रियों को बताया,

“मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज और ओखला पक्षी अभयारण्य के बीच ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चल रही हैं, क्योंकि केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबल क्षतिग्रस्त हो गए थे। परिचालन घंटों के बाद ही बहाली का काम संभव होगा। असुविधा के लिए खेद है।”

 

सुरक्षा के चलते लंबी लाइन लग रही हैं

आपको बता दे कि 26 जनवरी करीब है इसी को लेकर मेट्रो स्टेशनों पर डबल सिक्योरिटी कर दी गई है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि दिल्ली में आतंकी हमला होने की साजिश रची जा रही है, इसलिए हर जगह कड़ी जांच पड़ताल चल रही है। यह कारण है कि लोगो को लंबी लाइनों में खड़ा होना पर रहा है। सीआईएसएफ जवान फिजिकल चेकिंग कर रहे हैं, उसके बाद एक और चेकिंग की जा रही है। अब सामान की भी गहनता से जांच की जा रही है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों पर भी कड़ी नजर है और पेट्रोलिंग टीम भी बढ़ा दी गई है। ऐसे समय में अपने समय से पहले ही निकले क्योंकि इस तरह की डबल लेयर प्रोटेक्शन पूरे महीने रहेगी।