Delhi News: अगर आपके भी घर में है शादी तो हो जाए सावधान, कहीं मेहमान के रूप में चोर तो नहीं

पूरे देश भर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है। त्यौहार खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। आगामी महीनों में देश भर में शादियों की भरमार होने वाली हैं। शादियों का पता लगते ही मैरिज गार्डन, होटल, लाज में चोरों की गैंग सक्रिय हो जायेगी, जो शादी में चोरी करने की फिराक में रहते थे। यह चोर गहने, रुपए चोरी कर शहर से भाग जाते हैं। सबसे खास बात यह हैं कि यह आज तक पुलिस वालों के हाथ नहीं लगे है और यह वारदात हमेशा होती रहती है। अगर आपके घर में भी शादी है तो सावधान हो जाए। कहीं रिश्तेदारों के रूप में चोर आपके घर में तो नहीं घुस रहे।

 

मेहमान के रूप में चोर

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जो भी आदमी, महिला या फिर बच्चा चोर गैंग शादियों में आते है और गहने, रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लेते है, उन्हें पहचानना एक बहुत बड़ी चुनौती हैं। इनके कपड़ों से इन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हैं। यह लोग मेहमान बनकर आते हैं, बकायदा लहंगा, सूट जैसे अच्छे कपड़ों पहनकर यह लोग शादी में शामिल होते हैं। इसलिए महिला और बच्चों से खासकर के सावधान रहे। अगर लगातार आपके आसपास कोई अंजान महिला या बच्चा घूम रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। सीधे उसके पास पहुंचे जिसके घर में शादी है और उससे इनकी जानकारी ले, आखिर यह कोन हैं।

 

ध्यान दे कहीं आपके घर में भी मेहमान के रूप ने चोर तो नहीं 

गौरतलब हैं कि यह चोर गैंग शादी समारोह में दो जगह घटना को अंजाम देती हैं। पहली स्टेज के पास, जहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसके बाद यह लोग उस समय वारदात करते हैं, जब बारात दरवाजे पर खड़ी होती है। जैसे ही बारात दरवाजे पर आती है, तो लोग नाचने में रहते हैं, यहां दरवाजे पर पूजा होती है, एक साथ कई लोगों की भीड़ रहती है। इसी दौरान यह लोग घटना को आजम दे देते हैं। इसलिए शादियों के दिन में इन से थोड़ी विशेष सावधानी रखे।