दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेज में से एक हंसराज कॉलेज के कैंटीन में अब नॉनवेज खाने पर बैन लगा दिया गया है जिससे काफी छात्रों को परेशानी हो रही है। नॉनवेज खाना ना मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी विदेश से आए छात्रों और साउथ के छात्रों के साथ साथ नॉर्थ ईस्ट से आए छात्रों को हो रही है। जानकारी के अनुसार हंसराज कॉलेज के कैंटीन में कोविड से पहले नॉनवेज खाना मिलता था लेकिन कोविड के बाद जब से कॉलेज रिओपन हुए है तब से नॉनवेज खाने पर बैन लगा दिया गया है।
हंसराज कॉलेज में नॉन वेज खाने पर लगी रोक
आपको बता दे कोविड में लगे लॉकडाउन के चलते कॉलेजेस को भी बंद कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जबसे कॉलेज रिओपन हुआ है तब से कॉलेज के कैंटीन और हॉस्टल में नॉनवेज खाना नही मिल रहा है। वही इस मुद्दे को लेकर हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने कमेटी को फैसला लेने से पहले छात्रों से बातचीत करने को कहा है।
नॉनवेज खाना हुआ बंद
प्रोफेसर रमा ने कहा कि मुझे पूरी तरह याद नहीं कि कॉलेज ने कब नॉनवेज खाना बंद कर दिया। इस बात को तीन-चार साल हो गए हैं। कमेटी इस मामले में कोई भी फैसला लेने से पहले छात्रों से बात करे और उसके बाद नॉनवेज खाना बंद कर दे।
कॉलेज कैंटीन में कभी नहीं मिलता था नॉनवेज खाना
वही प्रोफेसर रामा ने ये भी बताया कि किसी भी छात्र ने कॉलेज कैंटीन और हॉस्टल में वेज खाना देने पर कोई शिकायत या आपत्ति नहीं जताई है ना ही प्रशासन को अभी तक छात्रों से कोई कंप्लेंट आई है। प्रोफेसर रामा ने कहा कि हंसराज कॉलेज की कैंटीन में कभी भी नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि पहले कॉलेज के हॉस्टल में नॉनवेज खाना परोसा जाता था, लेकिन कोविड 19 के बाद वहां भी इसे बंद कर दिया गया है।