Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट के बहुत सारे एंट्री गेटों पर लगाए जा रहे डिजी यात्रा वाले फ्लैप गेट, जल्द होगी शुरू अन्य टर्मिनलों पर भी यह सेवा 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर डिजी यात्रा (Digi Yatra) के प्रति यात्रियों के अंदर पागलपन और दिलचस्पी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 (Terminal-3) के सभी आठों गेटों पर जल्द ही यह सिस्टम लगाया जाएगा। वर्तमान समय में इस सेवा का लाभ गेट नंबर-2 (Gate No-2) पर यात्री उठा रहे हैं। इसी हफ्ते के अंदर एक और नए गेट पर इसकी शुरुआत कर दी जायेगी। आगामी कुछ समय में टर्मिनल-2 (Terminal-2) और टर्मिनल-1 (Terminal-1) पर भी डीजी यात्रा सेवा का लाभ यात्री उठा सकेंगे।

 

यात्रियों को मिल रहा है बड़ा फायदा

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया,

“शुरुआत में डिजी यात्रा सुविधा के तहत टर्मिनल-3 (Terminal-3) में रोजाना 10 से 15 यात्री ही प्रवेश करते थे। वहीं, अब इनकी संख्या 3 हजार प्रतिदिन पहुंचने लगी है। यह हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका बड़ा फायदा यात्रियों को मिल रहा है। डिजीयात्रा एप पर पंजीकरण के बाद यात्री का बोर्डिंग पास उसका चेहरा बन जाता है। इसके बाद यात्रियों को प्रवेश से लेकर टर्मिनल तक सीआईएसएफ (CISF) द्वारा सुरक्षा जांच तक लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। सीधे शब्दों में कहें तो अगर यात्री ने सामान की जांच कर ली है और बोर्डिंग पास भी लेना चाहता है, तो उसे एयरलाइंस के काउंटर पर जाना होगा। वरना वेब चेक-इन करने से यात्री सुरक्षा जांच से गुजरकर आसानी से अपनी फ्लाइट तक पहुंच रहे हैं।”

 

सारे टर्मिनलों पर यह सेवा शुरू होने वाली हैं

गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टर्मिनल-3 (Terminal-3) के सभी गेटों पर यह व्यवस्था जल्द शुरू की जा रही है। अगले सप्ताह टर्मिनल-3 के गेट नंबर 1 पर एक और डिजी यात्रा फ्लैप गेट लगाया जाएगा। इसके तुरंत बाद टर्मिनल-2 (Terminal-2) के गेट नंबर 3बी से डिजी यात्रा शुरू की जाएगी। इसके बाद इसे टर्मिनल-1 (Terminal-1) पर शुरू किया जाएगा।