राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शान दिल्ली मेट्रो के छह कॉरिडोर (Corridor) पर स्टेशनों के नाम वाले साइनेज बोर्ड की मरम्मत 1.88 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 208 स्टेशनों पर साइनेज बोर्ड की मरम्मत की जाएगी। इससे मेट्रो स्टेशनों के बाहर साइनेज बोर्ड की व्यवस्था बेहतर होगी और यात्रियों को मेट्रो स्टेशन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
साइनेज बोर्ड की मरम्मत की जायेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लू लाइन (Blue Line), वायलेट लाइन (Violet Line) और मैजेंटा लाइन (Megenta Line) के 117 स्टेशनों के बाहर स्टेशन के नाम वाले साइनेज बोर्ड की मरम्मत पर 59.80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं रेड लाइन (Red Line), ग्रीन लाइन (Green Line) और पिंक लाइन (Pink Line) के 91 स्टेशनों के साइनेज बोर्ड की मरम्मत 128.21 लाख रुपये की लागत से की जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई स्टेशनों के साइनेज बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसीलिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यह पहल की है। यह काम करीब नौ महीने में पूरा हो जाएगा।
स्मार्ट कार्ड में 50 रुपए होने जरूरी
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में समय के साथ कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं। इसी क्रम में नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (Aqua Line) में 16 जनवरी 2023 से कुछ बदलाव होने वाला है। यह बदलाव सिर्फ मेट्रो में सफर करने वाले स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए हैं। इस नए बदलाव के मुताबिक, अगर आप अब 16 जनवरी से यात्रा करेंगे, तो आपके स्मार्ट कार्ड में 50 रूपये बैलेंस होना अनिवार्य हैं। 50 रूपये से कम बैलेंस होने पर आप मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आज हम आपको दिल्ली मेट्रो के नियमों के बारे में बताते हैं। प्रवेश करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है। स्मार्ट कार्ड में कितना बैलेंस होना चाहिए इत्यादि। चलिए जानते ही दिल्ली मेट्रो के नियम।