Delhi News: दिल्ली में पानी का बिल कलेक्ट वाली कंपनी नहीं है रियल, ACB ने किया सच्चाई का खुलासा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पानी सप्लाई करने वाली दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में 20 करोड़ रुपये के घोटाले मामले की जांच कर रहे एंटी करप्शन ब्यूरो (anti corruption bureau) को नई बातें पता लगी हैं। ACB ने कहा कि बैंक ने पेमेंट गेटवे के लिए जिस फर्म को नियुक्त किया था, वह केवल पन्नों में पंजीकृत थी और उसने एक कार क्लीनर को अपना निदेशक बनाया था। दूसरी ओर, दूसरी फर्म ने रूसी लोगों को निदेशक नियुक्त किया था, जिनका पता नहीं चल सका। एसीबी अब पूछताछ के लिए बैंक अधिकारियों और डीजेबी को तलब करने जा रही है। बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद नवंबर में इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।

 

ऐसी कोई कंपनी कोई अस्तित्व में है ही नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के प्रमुख मधुर वर्मा ने जांच की और मामले की जानकारी दी। मधुर वर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में कॉर्पोरेशन बैंक ने दो कंपनियों फ्रेश पे आईटी सॉल्यूशंस और अर्रुम को नियुक्त किया था। इन कंपनियों को दिल्ली जल बोर्ड के पानी के बिलों के ई-पेमेंट के लिए नियुक्त किया गया था। एसीबी ने बताया कि हमने अपनी जांच में पाया कि ऐसी कोई कंपनी कभी अस्तित्व में ही नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि अरुम में 4 से 5 लोगों को डायरेक्टर बनाया गया जबकि फ्रेश पे में 14-15 लोगों को डायरेक्टर बनाया गया। एजेंसी कंपनियों का पता लगाने के लिए गुरुग्राम और दिल्ली में फ्रेशपे स्थानों पर पहुंची, परंतु उन्हें बंद पाया गया। यही हाल कनॉट प्लेस स्थित अर्रुम के कार्यालय का भी था।

 

कार क्लीनर निकला कंपनियों का डायरेक्टर

एसीबी प्रमुख ने आगे कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि रतन सिंह जिसे फ्रेश पे एंड अर्रुम का निदेशक बताया जा रहा था, वास्तव में एक कार क्लीनर है। उसका इस धंधे से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस रतन के मसूदपुर स्थित आवास पर भी गई लेकिन वह अधूरा निकला। आसपास रहने वाले लोगों से पूछने पर पता चला कि यह व्यक्ति कार साफ करने का काम करता है और इसी इलाके में दूसरी जगह रहता है। निदेशकों की सूची में कुछ रूसी नागरिकों के नाम भी हैं। कॉर्पोरेशन बैंक के दस्तावेजों के अनुसार, टीपीडीडीएल और बीएसईएस बिजली वितरकों के बिल भुगतान संग्रह में फ्रेश पे भी शामिल था। हालांकि, पूछे जाने पर दोनों कंपनियों ने इससे इनकार किया।