टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने ग्लैमर की दुनिया के राज खोले हैं. ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली रतन राजपूत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह पिछले कुछ समय से टीवी से दूर हैं, लेकिन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।
अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में बढ़ते सुसा इड के मामलों पर बात की है। उन्होंने उच्च और निम्न वर्ग के संबंध में भी अपनी राय दी है।
रतन राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि इस वक्त इंडस्ट्री के जो हालात हैं, उनके बारे में बात करना जरूरी है। वह कहती हैं, ‘ऐसे कई मामले हैं, जिन्हें देखने के बाद हम कहते हैं कि आदमी को आत्मह त्या नहीं करनी चाहिए थी।
आपने यह कदम क्यों उठाया? बॉस, इस तरह की खबरें हमें अंदर तक झकझोर देती हैं। लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हाई क्लास मानते हैं। इस उच्चवर्गीय समाज में छोटे-छोटे लोग आते हैं और चमकते हैं। निम्न वर्ग में खुलापन है। इसलिए लड़ाई-झगड़ा करेंगे लेकिन काम पर फोकस बनाए रखेंगे।
रतन राजपूत आगे कहती हैं, ‘मैं पटना, बिहार से आती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हूं। देखी है मैंने वो ज़िन्दगी, जिसके ख्वाब लोग बुनते हैं। मैंने उस जीवन को दूर से भी देखा है और निकट से भी देखा है। मैं हमेशा असली लोगों से जुड़ता हूं, मुझे नकली लोग पसंद नहीं हैं।
इस उद्योग में आवास की समस्या है, किराया देने में समस्या है। अब चूंकि इंडस्ट्री हाई-फाई है तो लोग हाई क्लास दिखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करते हैं और इसके लिए कर्ज लेकर काम करते हैं. अब जरा सोचिए कि इन लोगों पर हाई क्लास दिखने का कितना बड़ा बोझ होता है। मेरे भाई कपड़ों और महंगी गाड़ियों से नहीं बल्कि अपनी सोच से ऊंचे दर्जे के हैं।
रतन राजपूत आगे कहती हैं, ‘मैं पटना, बिहार से आती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हूं। देखी है मैंने वो ज़िन्दगी, जिसके ख्वाब लोग बुनते हैं। मैंने उस जीवन को दूर से भी देखा है और निकट से भी देखा है। मैं हमेशा असली लोगों से जुड़ता हूं, मुझे नकली लोग पसंद नहीं हैं।
इस उद्योग में आवास की समस्या है, किराया देने में समस्या है। अब चूंकि इंडस्ट्री हाई-फाई है तो लोग हाई क्लास दिखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करते हैं और इसके लिए कर्ज लेकर काम करते हैं. अब जरा सोचिए कि इन लोगों पर हाई क्लास दिखने का कितना बड़ा बोझ होता है। मेरे भाई कपड़ों और महंगी गाड़ियों से नहीं बल्कि अपनी सोच से ऊंचे दर्जे के हैं।
See Video :-
सुसा इड मामले पर आगे बात करते हुए रतन राजपूत कहती हैं कि ‘कई बार लोग इस उच्च वर्ग की वजह से आत्म ह त्या कर लेते हैं और ये मामले हमेशा बढ़ते ही जाते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में जिनके पास पैसा नहीं है उन्हें भी मीडिया को खुद को दिखाने के लिए पार्टी देनी पड़ती है।
भले ही घर के किराए के लिए पैसे न हों, लेकिन यह दिखाना होगा और यह नहीं कि मैं उच्च वर्ग से हूं। मैंने ऐसे लोगों को ऊपर से गिरते और गायब होते देखा है। उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी इन सब चीजों का बोझ अपने ऊपर नहीं आने देंगी. उन्होंने फैन्स से किसी भी चीज का लोड ना लेने को भी कहा है।