एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाईकोर्ट (High Court) में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 197 थानों में 1941 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 30 काम नहीं कर रहे हैं। हर थाने में 48 टेराबाइट स्टोरेज (Terabyte Storage) की सुविधा है, जिसमें फुटेज को एक महीने तक स्टोर किया जा सकता है। पुलिस ने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस 2175 अतिरिक्त और सीसीटीवी कैमरे लगाएगी।
चंद्रिल डबास नामक व्यक्ति ने की थी याचिका दायर
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक चंद्रिल डबास नामक व्यक्ति ने थानों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर न्यायमूर्ति (Justice) प्रतिभा एम सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि विशेष समिति की सिफारिश के मुताबिक मौजूदा 1941 कैमरों में वॉयस टैग (बिजली आपूर्ति वाला माइक्रोफोन) लगाया जा सकता है।
श्रव्य-अव्य रिकार्डिंग (Audio Video Recording Camera) कैमरे लगेंगे
न्यायमूर्ति (Justice) प्रतिभा एम सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे बताया कि ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले 2175 नए कैमरों के लिए ई-बिड आमंत्रित की गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दिसंबर 2020 के आदेश के बारे में बताया गया कि 18 महीने तक फुटेज के भंडारण की सुविधा के लिए प्रयास चल रहे हैं। इसकी निगरानी के लिए आयुक्त ने एक कमेटी का गठन किया है।
पुलिसकर्मियों को रात में शेयर करनी होगी लाइव लोकेशन
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला घटना में अंजलि नाम की युवती की कार से घसीटकर मर्डर करने के बाद अब ताजनगरी के दिल्ली पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एसएचओ (SHO), एटीओ (ATO), ब्रावो को रात में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा गया है। इन को अब से रात में 12 बजे से 4 बजे के बीच अपनी लाइव लोकेशन साझा करनी पड़ेगी और अपनी-अपनी पोजिशन को अपडेट करना पड़ेगा। वहीं अब डीसीपी (DCP) की अनुमति के बिना कोई भी पुलिस कर्मी थाने के बाहर नहीं जा सकेगा।