Delhi News: नजफगढ़ जल्द बनेगा जाम मुक्त, दिल्ली सरकार ने दी पर 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल, यहां पर 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने मंजूरी देते हुए, इस प्रस्ताव पर तेज़ी से काम करने के लिए कहा है। इस एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) के बनने से दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की करीब 200 कालोनियों के हजारों लोगों से लेकर हरियाणा तक के लोगों को फायदा पहुंचेगा।

 

नजफगढ़ को जाम मुक्त बनाएंगे

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इससे दिल्ली और हरियाणा के बीच की दूरी भी कम होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 11 जनवरी 2023 बुधवार को नजफगढ़ के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें अधिकारियों ने मंत्री के सहमति प्रस्ताव का रोडमैप रखा। जिसमें बताया गया कि एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद फिरनी रोड, कापसहेड़ा रोड, धासा ​​रोड, बहादुरगढ़ रोड और नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहन इस एलिवेटेड रोड का उपयोग कर सकेंगे और लंबे जाम से निजात मिल सकेगी। नजफगढ़-फिरनी सड़क दिल्ली और हरियाणा के बीच मुख्य मार्गों में से एक है। पीक ऑवर में यहां भारी जाम लग जाता है।

 

नजफगढ़ में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा

उल्लेखनीय है कि इस नए एलिवेटेड कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने के बाद वाहनों को दिल्ली से हरियाणा के बहादुरगढ़, झज्जर आदि क्षेत्रों में आने-जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश करना नहीं पड़ा करेगा। वह इस एलिवेटेड कॉरिडोर का उपयोग करके अपना समय बचा लेंगे। इस परियोजना पर कई सालों से काम किया जा रहा हैं, परंतु इसे अब जमीनी स्तर पर उतार दिया गया हैं।

 

इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

नजफगढ़, प्रेम नगर, न्यू गोपाल नगर, गोपाल नगर एक्सटेंशन, लोकेश पार्क कालोनी के लोगों के अलावा फिरनी रोड, कापसहेड़ा रोड, ढासा रोड, बहादुरगढ़ रोड व नांगलोई रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को इस कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।