राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नए साल पर ऑटो-टैक्सी चालकों ने तोहफा दिया हैं। दरअसल, राजधानी में अब ऑटो-टैक्सी का सफर महंगा हो गया हैं। दिल्ली की AAP सरकार ने किराए में बढ़ोतरी कर दी हैं। आपको बता दे कि ऑटो के किराए में 20 फीसदी और टैक्सी के किराए में 40 फीसदी ले बढ़ने से दिल्ली के लाखों यात्री की जेब और टाइट होने वाली हैं। दिल्ली सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अब ऑटो में 1.5 किमी के न्यूनतम 41 रुपये, जबकि टैक्सी में एक किमी के सफर के लिए 57 रुपये चुकाने होंगे। ऑटो-टैक्सी के लिए रात्रि शुल्क 25 फीसदी ही रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ़ वेटिंग चार्ज में भी बदलाव किया गया है।
ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुरुआती (मीटर डाउन) ऑटो का किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। टैक्सियों के लिए पहले एक किलोमीटर का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है। यात्री रुपये का भुगतान करना होगा। ऑटो के प्रति किलोमीटर किराया भी 9.5 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया हैं। नॉन एसी टैक्सी में सफर करने के लिए दूसरे किलोमीटर से (प्रति किमी) 14 रुपये के बजाय 17 रुपये कर दिया गया है। एसी टैक्सी के लिए किराया 16 रुपये से बढ़ाकर प्रति किमी 20 रुपये कर दिया गया है।
ऑटो
मीटर डाउन (शुरुआती 1.5 किमी के लिए) : 25 से बढ़कर 30 रुपये
इसके बाद प्रति किलोमीटर 9.50 से बढ़ाकर 11 रुपये
रात 11 से सुबह 5 बजे तक : किराये का 25 फीसदी अतिरिक्त
सामान प्रभार-10 रुपये प्रति
प्रतीक्षा शुल्क-75 पैसे प्रति मिनट(10 मिनट में एक किलोमीटर से कम दूरी तय करने पर)
टैक्सी(काली-पीली)
एक किलोमीटर के लिए 25 से बढ़कर 40 रुपये
प्रति किलोमीटर (नॉन एसी) : 14 रुपये के बजाय 17 रुपये
एसी टैक्सी : 16 रुपये से बढ़कर 20 रुपये
रात्रि प्रभार : किराये का 25 प्रतिशत
प्रतीक्षा प्रभारः एक रुपये प्रति मिनट, ट्रैफिक में फंसे या बेहद धीमी गति रफ्तार होने पर प्रत्येक मिनट के लिए (10 मिनट में एक किमी से कम दूरी)
सामान : 10 रुपये बढ़कर 15 रुपये प्रति नग