राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद भवन की नई इमारत जनवरी में बनकर तैयार हो जायेगी। इसके अंदर के हिस्से की सजावट के कार्य को बहुत तेज़ी से किया जा रहा हैं। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद भवन का आने वाला नया बजट सत्र नई इमारत में किया जाए या पुरानी इमारत में ही। इसकी लेकर सोच विचार किया जा रहा है। बाद में इस पर फेसला लिया जाएगा। आपको बताते चले कि संसद भवन की नई इमारत देश की सत्ता का केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central Vista Redevelopment Project) का भाग है। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के कर्तव्यपथ के तीन किलोमीटर सड़क मार्ग का नवीनीकरण, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति के लिए नए आवास और कार्यालय और केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है। निर्माण की जिम्मेदारी केंद्रीय आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को सौंपी गई हैं।
जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया, सांसद भवन की नई इमारत इस महीने जनवरी तक पूर्ण हो जायेगी। इसके अंदर के हिस्से की सजावट के कार्य को बहुत तेज़ी से किया जा रहा हैं। संसद भवन की नई इमारत को बनाने का कार्य 2 वर्ष पहले शुरू हुआ था। वहीं एक एक अन्य सरकारी सूत्र ने 9 जनवरी 2023 सोमवार को बताया कि सरकार जल्द नई इमारत का उद्घाटन करने का फैसला लेगी।
उद्घाटन की तिथि तय करे
गौरतलब है कि केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले वर्ष नवंबर महीने मे कहा था कि यह सरकार पर है कि वह संसद की नई इमारत का उद्घाटन के लिए दिन तय करें।