दिल्ली मेट्रो के तर्ज पर बहुत जल्द डीटीसी और कलस्टर बसों में डिजिटल टिकटिंग सिस्टम की सुविधा लागू होने वाली है। इसमें लोग बस में यात्रा करने के लिए कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। जिस प्रकार लोग स्मार्ट कार्ड लेकर बसों में यात्रा करते है ठीक उसी प्रकार बसों में भी यात्रा की जा सकेगी जल्द। वहीं आगे बस के कार्ड से मेट्रो यात्रा और मेट्रो कार्ड से बस यात्रा की जा सकेगी। दो-दो कार्ड लेकर चलने वाले झंझट से निजात मिलेगी। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में एक साथ यह सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक आरएफपी नोटिस (RFP Notice) जारी करके टेंडर्स आमंत्रित की हैं।
आने वाले समय में सुविधाओं की भरमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने बताया,
“इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से परिवहन विभाग सेवा प्रदाता की नियुक्ति करेगा। कंपनी बस यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड और डिजिटल लेनदेन के लिए जीपीएस आधारित इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन भी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी कंपनी को ही तैयार करना होगा। कंपनी एक ऐप भी विकसित करेगी जिसके जरिए बस स्टॉप पर खड़े लोगों को पता चल जाएगा कि आने वाले रूट की बस में कितनी सीटें खाली हैं। इससे लोग पहले से तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी बस में सवार होना है। वर्तमान में कुछ डीएमटी बसों में ई-टिकटिंग मशीनें उपलब्ध हैं, लेकिन अब सभी डीटीसी और क्लस्टर स्कीम बसों में कंडक्टरों को अधिक उन्नत मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।”
महिलाओं को भी कार्ड स्वाइप करना होगा
आपको बता दे कि राजधानी में बसों में महिलाओं की टिकट फ्री हैं पर उन्हें पिंक स्लिप दी जाती हैं, जिससे उनका रिकॉर्ड रखा जाता हैं। डिजिटल टिकटिंग शुरू होने के बाद महिलाओं को भी कार्ड स्वाइप करना पड़ेगा बदले में उन्हें स्लिप मिलेगी, जो कंडक्टर महिला यात्री को देगा। स्वाइप करने से पैसे नहीं कटेंगे। यह पिंक स्लिप के जैसी ही स्लिप होगी, जिससे पता चल सकेगा कि बसों में कितनी महिलाओं ने यात्रा की हैं।