राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हैं। आज यानी की 9 जनवरी 2023 सोमवार की सुबह को घने कोहरे की वजह से शून्य दृश्यता (Zero Visibility) देखने को मिली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर विजिबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
30 फ्लाइट देरी से चली
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक मौसम खराब होने के चलते करीब 30 फ्लाइट देरी से चली। वहीं इसके साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ने प्रभावित भी हुई हैं। दिल्ली एअरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना है, यहां ठंड बहुत ज्यादा है और दृश्यता एक दम ना के बराबर हैं। एयरपोर्ट सूत्री में मुताबिक कोहरे के चलते आधी रात से अभी तक करीबन 30 उड़ानों में आधे से डेढ़ घंटे तक का विलंब हो रहा है।
एडवाइजरी जारी करी
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी,
“घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हम गहरा खेद है।”
एयरपोर्ट का बुरा हाल
गौरतलब है कि बीते शनिवार को आधी रात से रविवार देर शाम तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर करीब 120 उड़ानें निर्धारित समय से देरी से चली। इनमें अंतरराष्ट्रीय (International) व घरेलू (Domestic) दोनों उड़ाने शामिल हैं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक तिहाई उड़ानों में विलंब कोहरे के कारण हुआ। विलंब से उड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बैंकाक (Bangkok), ढाका, बर्मिंघम (Birmingham), सिंगापुर, काठमांडू, फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। वहीं घरेलू उड़ानों में गोरखपुर, आगरा, देहरादून, गुवाहाटी, रायपुर, बरेली, श्रीनगर व अन्य शहरों की ओर जाने वाली उड़ानें शामिल हैं।