26 जनवरी 2023 आने वाली है और देश अपना गणतंत्र दिवस बनाएगा। लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन गणतंत्र दिवस परेड और भव्य झांकियां देखने को मिलती हैं। अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) देखने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको घर या ऑफिस से दूर किसी टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। 26 जनवरी की परेड का टिकट अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से खरीद सकते है। दरअसल, अब आप गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, इसके लिए आपको लाल किला या किसी अन्य जगह के टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देशवासियों के लिए यह नई सुविधा रक्षा मंत्रालय की पहल पर शुरू की गई है।
आत्मनिर्भर भारत की वेबसाइट पर करे ऑनलाइन बुकिंग
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक आत्मनिर्भर भारत के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। यह पोर्टल 6 जनवरी, 2023 से लाइव हो गया है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 6 जनवरी 2023 शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार की इस ई-गवर्नेंस (E-Governance) पहल की शुरुआत की। यह पोर्टल आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। आम जनता को ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने के अलावा, मंच गणमान्य व्यक्तियों और उनके मेहमानों को ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।
पहले बिक्री काउंटर पर होती थी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गणतंत्र दिवस परेड हर साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित की जाती है। इस दौरान कर्तव्य पथ पर जल, थल और वायु सेना सहित सुरक्षा बलों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड का टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण भी किया जाता है। हालांकि लाइव प्रसारण के बावजूद इस परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कर्तव्य पथ पर पहुंचते हैं। परेड स्थल पर जाने और वहां आराम से बैठकर परेड देखने के लिए टिकट की जरूरत होती है। जहां पहले इन टिकटों की बिक्री विशेष काउंटरों पर होती थी, वहीं अब ये टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।