Delhi Airport News: खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण उड़ाने हो रही है प्रभावित, दिल्ली एअरपोर्ट ने जारी करी एडवाइजरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर कोहरे के कारण कम दृश्यता (low Visibility) की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने एक एडवाइजरी (Advisory) जारी करी हैं। कम दृश्यता (low Visibility) के कारण फ्लाइट बहुत देरी से चल रही हैं।खराब मौसम और घने कोहरे के चलते फ्लाइट यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ रहा हैं।

 

दिल्ली एअरपोर्ट ने जारी करी यात्री एडवाइजरी

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों के लिए 7 जनवरी 2023, शनिवार को यात्री एडवायजरी (Passenger Advisory) जारी करते हुए बताया एयरपोर्ट पर पर कम दृश्यता (low Visibility) के खतरे से निपटने के लिए हवाईअड्डे पर कई प्रक्रियाएं की गई हैं, उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी सारी संचालन बिल्कुल नॉर्मल है। आगे अधिकारियों ने बताया कि हालांकि हवाई अड्डे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण शुक्रवार को कई उड़ानें विलंबित रहीं थी।

 

अभी और ठंड बढ़ेगी

गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 7 जनवरी 2023 से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी फिर से शुरू होगी। जिस से उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में तेज़ी से गिरावट आएगी और ठंडी अधिक बढ़ेगी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (NCR) के क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका भी जताई है। वहीं मौसम विभाग ने सात जनवरी 2033 तक शीतलहर चलने पर रेड अलर्ट जारी किया है। आज यानी कि 7 जनवरी 2023 शनिवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है।