राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी सकूल 15 जनवरी 2023 तक के लिए बंद हैं। इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय ( Directorate Of Education) ने दी थी। वहीं दूसरी तरफ़ सभी प्राइवेट स्कूलों को 9 जनवरी 2023 सोमवार को खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं कई प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को ईमेल और व्हाट्स एप ग्रुप के जरिए बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेज दिया है। वैसे तो शिक्षा निदेशालय ( Directorate Of Education) ने 15 जनवरी 2023 तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी किया है। इस स्थिति में नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय कारवाई कर सकता हैं।
बच्चों के लिए हानिकारक है इतनी ठंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों के परिजनों का कहना है कि राजधानी में ठंड बहुत ज्यादा है। इस हालत में बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ना उनकी सेहत के लिए सही नहीं हैं।इस बीच, शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर का पालन करते हुए गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की कार्य समिति ने सभी निजी स्कूलों से 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खोलने की अपील की है। एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा का कहना है कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर सुबह के समय बहुत ठंड होती है। छोटे बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। साथ ही शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश की बात कही है। ऐसे में इस तारीख तक स्कूलों को बंद रखा जाए। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की उपचारात्मक कक्षाएं पहले की तरह जारी रह सकती हैं।
CTI ने करी प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग
गौरतलब है कि चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है। सीटीआई (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि ठंड की वजह से सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है, परंतु प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही छुट्टी की गई हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों में भी 15 जनवरी तक छुट्टियां की जाएं।