Delhi News: अब एयरपोर्ट के पैदल चलकर पकड़ सकेंगे मेट्रो, खोला गया 130 मीटर लंबा सबवे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट आगमन क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी देने वाले अंडरग्राउंड वॉकवे को 4 जनवरी 2023 बुधवार को जनता के लिए खोल दिया गया हैं। इससे मेट्रो यात्रियों को आसान और अधिक बिना बाधा के कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने एक बयान में कहा कि मजेंटा लाइन पर टर्मिनल 1-आईजीआई (IGI) घरेलू हवाई अड्डा मेट्रो स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के घरेलू आगमन के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला 130 मीटर लंबा भूमिगत पैदल मार्ग लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। इस कार्यक्रम में डीएमआरसी (DMRC) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार भी मौजूद थे।

 

उच्च क्षमता वाली लिफ्ट लगाई गई है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो के प्रत्येक प्रवेश द्वार और निकास पर दो एस्केलेटर और सीढ़ियाँ हैं, साथ ही दो लिफ्ट भी हैं। यात्रियों की आवाजाही के लिए मेट्रो में स्थापित लिफ्ट मेट्रो सिस्टम में स्थापित सामान्य लिफ्टों की तुलना में अधिक खुली होती है और इसमें लगभग 26 लोगों को ले जाने की क्षमता होती है। डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि क्षेत्र की समृद्ध विरासत को दर्शाने के लिए मेट्रो को आकर्षक कलाकृति से भी सजाया गया है।

 

डीएमआरसी पांचवे चरण को तैयारी में

प्राप्त जानकारियों के अनुसार, डीएमआरसी अब अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए पांचवें चरण की योजना तैयार कर रही है। इस चरण में मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि मौजूदा नेटवर्क की क्षमता का पूरा इस्तेमाल होने वाला है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने एक मीडिया समूह के पत्रकार से कहा कि शायद मेट्रो रेल किसी नई जगह पर लाइन नहीं बिछाएगी, लेकिन मेट्रो की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि पांचवें चरण में ज्यादातर समानांतर रूट तैयार किए जाएंगे और कुछ रूटों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी दी जाएगी। मेट्रो रेल 24,000 करोड़ रुपये की लंबित परियोजनाओं पर काम कर रही है और तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर काम 2025-26 में पूरा होने की संभावना है।