Delhi News: नए साल पर दिल्लीवासियों को सीएम का तोहफा, राजधानी की सड़कों पर उतरी 50 और इलेक्ट्रिक बसें 

न्यू ईयर के अवसर पर नए साल के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर 50 नई इलेक्ट्रिक लो फ्लोर एयर कंडीशनर बसें उतरीं हैं। इसके साथ ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या भी बढ़कर 300 से ज्यादा हो गई है। दूसरे चरण के तहत 1500 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का टेंडर भी दिया जा चुका है। अगले कुछ महीनों में ये बसें आनी शुरू हो जाएंगी। यह दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद करेगा।

 

50 नई इलेक्ट्रिक बस की हुई शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 जनवरी 2023 सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट डिपो से 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया। इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा, डीटीसी (DTC) की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। जीपीएस (GPS), सीसीटीवी (CCTV), महिलाओं के लिए गुलाबी सीटें, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए आरक्षित सीटें और व्हीलचेयर रैंप जैसी सुविधाओं से लैस ये बसें रोहिणी डिपो से चलेंगी और सात अलग-अलग रूटों पर दौड़ेगी। इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजघाट डिपो में अल्ट्रा चार्जिंग स्टेशन का भी उद्घाटन किया और वहां सभी सुविधाओं का मुआयना भी किया। अल्ट्रा चार्जिंग पॉइंट्स की मदद से बहुत कम समय पर बसों को चार्ज किया जा सकता है।

 

इन रूटों पर चलेंगी ये 50 नई इलेक्ट्रिक बसें ( 48 बसे चलेगी और 2 बस रिजर्व में रहेगी)

रूट नंबर 165 – शाहबाद डेरी से आनंद विहार आईएसबीटी के बीच 7 बसें चलेंगी

रूट नंबर 879 – शाहबाद डेरी से सागरपुर के बीच 5 बसें चलेंगी

रूट संख्या 901 – मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक से कमला मार्केट के बीच 6 बसें चलेंगी

रूट नंबर 957 – रोहिणी सेक्टर-22 टर्मिनल से शिवाजी स्टेडियम के बीच 7 बसें चलेंगी

रूट नंबर 971 – रोहिणी सेक्टर-1 अवंतिका से आनंद विहार आईएसबीटी के बीच सबसे ज्यादा 16 बसें चलेंगी

रूट नंबर 990-ए – रोहिणी सेक्टर 25 (दीप विहार) से शिवाजी स्टेडियम के बीच 2 बसें चलेंगी

रूट नंबर 990 एक्सटेंशन – रोहिणी सेक्टर 25 (पॉकेट-सी) से शिवाजी स्टेडियम के बीच 5 बसें चलेंगी