Delhi News: न्यू ईयर के मौके पर दिल्लीवालों ने गटकी 218 करोड़ रूपए की शराब, टूटे रिकॉर्ड

न्यू ईयर के मौके पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया। वहीं दिल्लीवासियों ने इतनी शराब पी कि वह करोड़ों की शराब पी गए। हाल यह हुआ कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 के बीच दिल्ली में 218 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड 1.14 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं। इसका कारण यह हैं कि लोग क्रिसमस डे से एक दिन पहले ही लोग शराब पीने लग जाते हैं और वहीं दूसरी तरफ़ लोगों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट के डेटा से पता चला है कि दिल्ली में दिसंबर के महीने में औसतन रोज 13.8 लाख शराब की बोतलें बिकीं थी। यह 2019 के आखिरी महीने के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। सरकार को दिसंबर माह में एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर शराब से कुल 560 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ये आंकड़े दिल्ली के 570 शराब के ठेके से लिए गए हैं। सबसे ज्यादा रोचक बात तो यह है कि अधिकारियों ने बताया है। अभी इन आंकड़ों में होटल, क्लब और रेस्टुरेंट के 960 बार में पी गई शराब के आंकड़े शामिल नहीं किया गया हैं।

 

31 दिसंबर को हुई रिकॉर्ड तोड बिक्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 45 करोड़ रुपये की शराब यानी की दिल्लीवासियों ने 20 लाख बोतलें गटकी। यह गत वर्ष के मुकाबले एक दिन में बिकी शराब की सबसे अधिक बोतलों के रूप में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया हैं। वहीं दूसरी तरफ़ दिवाली के उपलक्ष्य में भी एक दिन में शराब की बिक्री अधिकतम 19 लाख 42 हजार बोतलों को ही छू पाई थी, परंतु 31 दिसंबर 2022 की इस बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए।

 

नया साल रहा रेस्टुरेंट और होटलों के लिए शानदार

गौरतलब है कि कोरोना महामारी आने के बाद होटल और रेस्टोरेंट्स वालों के लिए भी यह नया साल बेहतरीन रहा हैं। वहीं आबकारी विभाग के मुताबिक,

“दिल्ली में शराब की और अधिक दुकानें खोलने की योजना पर काम चल रहा है। नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शराब की दुकानें खोली जाएंगी, ताकि लोगों को शराब खरीदने के लिए दूर न जाना पड़े।”