कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे, उसे आज दोबारा से शुरू किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजधानी के कई क्षेत्रों से होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ध्यान ने रखते हुए आज यानी की 3 जनवरी 2023 दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज जाम लगेगा। जानकारी के लिए बता दे कि 2 जनवरी 2023 सोमवार से आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के एक्सटेंशन का काम पूर्ण करने के लिए यातायात और ट्रैफिक को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया हैं। रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरने वाले सभी वाहनों को अब नीचे मेन रोड से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं आज 3 दिसंबर 2023 मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में राहुल गांधी की यात्रा के चलते कई मुख्य सड़क मार्ग पर डायवर्जन है। इस स्थिति में मंगलवार को राजधानी में कहीं भी आने-जाने से पहले दिल्ली यातायात पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ ले।
आज कश्मीरी गेट से होगी यात्रा की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीरी गेट से आज अपने अगले चरण की शुरुआत कर रही हैं। वहीं कश्मीरी गेट में स्थित जमुना बाजार के हनुमान मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा लोहे के पुल से होते शास्त्री पार्क, गांधी नगर, धरमपुर, सीलमपुर, एसडीएम कोर्ट चौक जाफराबाद, मौजपुर, दयालपुर पुलिस स्टेशन, गोकलपुरी चौक से होते हुए लोनी पहुंचेगी। जिसके बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष यात्रा का झंडा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे। वहीं दूसरी तरफ़ यातायात पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी हैं, ताकि वाहन चालकों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े। आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के कारण दक्षिण दिल्ली को पूर्वी दिल्ली और नोएडा से जोड़ने वाली कई प्रमुख सड़कों पर पहले से ही यातायात की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने निकाली एडवाइजरी
गौरतलब है कि दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड, हनुमान मंदिर से पुराना लोहे का पुल, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड पर युधिष्ठिर सेतु से सीलमपुर टी-प्वाइंट, जाफराबाद मुख्य मार्ग और शाहदरा फ्लाईओवर से वज़ीराबाद रोड और लोनी रोड पर लोनी गोल चक्कर तक यातायात प्रभावित रहेगा। इन मार्गो पर बड़ी संख्या में पैदल यात्री और वाहन चालकों के शामिल होने की आशंका हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एक ‘ग्रेडेड और डायनेमिक डायवर्जन’ होगा। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों की ओर जाने वाले लोगों को पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।