देश में ट्रैफिक रूल और सख्त किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सकें। जिसके लिए विभिन्न राज्य और महानगरीय संगठनों द्वारा अनेक पहल चलाई जा रही है। जिनमें से ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चालान लेना आम बात है।
जहां एक तरफ ट्रैफिक रूल सख्त हो रहे है वहीं दूसरी ओर नोएडा में गलतियां करने और चालान नहीं भरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि अगर आप भी नोएडा में वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है।
क्योंकि नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और चालान न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की माने तो जिस चालक का पुराना चालान भरा हुआ नहीं,उसे ईंधन नहीं मिलेगा। इसके साथ ही वे ना ही अपनी सुरक्षा दर्ज कर सकते हैं और न ही वे कभी भी सुरक्षा का रिचार्ज करा सकते हैं।
वहीं प्रोटेक्शन रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को भी कहा गया है, कि चाहे ड्राइवर ने चालान भरा हो या नहीं लेकिन एक बार फिर भी अच्छे से जांच कर लें। ऐसे में अगर आपका चालान हो रहा है तो जल्द से जल्द इसका भुगतान करें।
इसके साथ ही नो हेल्मेट नो फ्यूल पॉलिसी भी लागू की गई है। जिसमें हेल्मेट न पहनने पर फ्यूल भी नहीं दिया जाएगा।अब हेल्मेट भी पहनना महत्वपूर्ण है, लेकिन कई लोग इसे अनदेखा करते हैं। जो लोग इसे अनदेखा करते हैं उन्हें पूरी तरह से फटकार लगाई जा रही है।